
रक्षाबंधन पर लाडली बहना के खाते में बढ़कर आएगी रकम (Photo Source- Patrika)
Laadli Bahana Yojana : मध्य प्रदेश की महत्वकांक्षी 'लाडली बहना योजना' को लेकर सूबे की करीब सवा करोड़ बहनों के बैंक खातों में जल्द ही योजना की राशि बढ़कर आने लगेगी। इस रक्षाबंधन को एमपी के मुखिया डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों को मिलने वाली किस्त की राशि बढ़ाकर देने वाले हैं। खुद मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है।
दरअसल, शनिवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर जिले की कुंडम और सिहोरा विधानसभा पहुंचे। यहां ग्राम छपरा में उन्होंने आईटीआई भवन और सांदीपनी स्कूल का उद्घाटन किया। यहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने अपने अन्य भाषण के दौरान कहा- रक्षा बंधन में लाडली बहना की राशि बढ़ जाएगी। ऐसे में अनुमान है कि, इस रक्षाबंधन से लाडली बहनों के बैंक खातों में राशि की अगली स्टेप यानी 1500 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'लाड़ली बहनों चिंता मत करना। हमारी सरकार ने तय किया है कि, आपकी राशि भी इस रक्षाबंधन पर बढ़ने वाली है। सीएम ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया था, जिसे लो पूरा करेंगे। अगर बहन-बेटियों के हाथ में पैसे आते हैं तो वो घर के लिए जहां जरूरत हो वहां लगाती हैं। बहन-बेटी कभी पैसे नहीं बिगाड़ती। हमने कहा था 5 साल में हम योजना की राशि 3 हजार बढ़ा देंगे, लिहाजा रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाई जाएगी।' सीएम ने कहा कि, 'अगर हमारी बहन-बेटियों की जिंदगी अच्छी हो जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी।'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1400 करोड़ रुपए की लागत से गौमुख जलाशय बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार जल सरंक्षण की दिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है। तीन महीने चलने वाले इस अभियान में प्रदेशभर में 75 हजार खेतों को तालाब बनाने का टारगेट सेट किया गया था, लेकिन ढाई महीने के भीतर ही 70 हजार खेतों को तालाब बनाया जा चुका है। हमने नदी से नदी जोड़कर खेतों तक पानी पहुंचाया है।
Published on:
08 Jun 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
