25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसाधनों की कमी अब पढ़ाई में नहीं बनेगी दीवार

जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग की कवायद, स्कूलों में होगी एक समान पढ़ाई  

2 min read
Google source verification
 On the basis of educational service, the campaign started to reach the demand of promotion and promotion to the government

शिक्षा विभाग

ऐसे होगी पढ़ाई

- छात्रों को चार समूहों में बांटा जाएगा
- हर शनिवार दो विषयों का टेस्ट होगा
- अब तक की छूटी पढ़ाई की होगी पूर्ति
दूरदर्शन का शेड्यूल
समय : कक्षा
- 10-11 बजे तक नवमी कक्षा
- 11-12 बजे तक कक्षा 11वीं
- 12-01 बजे तक कक्षा 10वीं
- 03-04 बजे कक्षा 12वीं
- 10 बजे से अंग्रेजी क्लास

जबलपुर। कोरोना संकट काल में अब संसाधनों के अभाव में किसी छात्र की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। इसके लिए जबलपुर में भी शिक्षा विभाग ने 'एक समान पढ़ाईÓ कराने की योजना तैयार की है। नई व्यवस्था आज 20 जुलाई से लागू होगी। शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से अध्ययन के लिए शेड्यूल तैयार किया है। हर शिक्षक पर कुछ छात्रों की जिम्मेदारी होगी। शिक्षक को सप्ताह में दो बार प्रत्येक छात्र से बात करना होगा। प्रत्येक शनिवार को दो विषयों में टेस्ट भी होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग भी शुरू की जाएगी। विभाग ने ट्रायल के तौर पर एक माह तक ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया।

इसके सार्थक परिणाम मिलने और कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल नहीं खुलने की स्थिति में इसे जुलाई में भी क्रियान्वित किया जा रहा है। केबल प्रसारण के माध्यम से नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया। कक्षावार वाट्सऐप समूह भी बनाए गए हैं। यदि किसी छात्र के पास स्मार्टफोन है, लेकिन उसका नाम डिजीलेप के वाट्सऐप गु्रप में नहीं जुड़ा है तो स्कूल की ओर से उसे तत्काल ग्रुप से जोड़ा जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन अथवा टीवी नहीं हैं, उन्हें पंचायत भवन में टीवी के माध्यम से शैक्षिक सामग्री का प्रसारण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्राचार्यों को सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा ने बताया कि स्कूल फिलहाल बंद हैं। अभी तक हमने प्रैक्टिकल तौर पर काम किया है। अब 'एक समान पढ़ाईÓ कराने जा रहे हैं। इसके लिए सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।