फिजीकल एक्जाम पास करना पड़ा
लक्ष्मी ने जब कुली की नौकरी के लिए आवेदन दिया तो उसे भी पुरुष कुलियों की तरह फिजीकल एक्जाम पास करना पड़ा। जब उसने परीक्षा पास कर ली तो रेलवे अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए उसे नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लक्ष्मी ने बताया कि उसे पुरुष कुलियों से कोई समस्या नहीं हुई न ही कभी किसी ने उसके इस काम को लेकर कोई टिप्पणी की।
कष्टप्रद है वजन ढोना
लक्ष्मी का कहना है कि 60 से 70 किलो का वजन ढोना आसान नहीं होता। भारी भरकम सामान लेकर प्लेटफार्म की सीढिय़ां चढऩा और फिर उतरना महिलाओं के लिए काफी कष्टप्रद होता है। लक्ष्मी ने बताया कि उसके साथ पढऩे वालीं जब कभी रेलवे पर उसे यह काम करते देखती हैं तो प्रसन्नता ही जाहिर करती हैं आखिर वह आत्मनिर्भर जो है। बीकॉम पास लक्ष्मी चाहती है कि रेलवे उसकी शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखते हुए उसे ऑफिस वर्क का अवसर प्रदान करे।
लक्ष्मी की ये ख्वाहिश कब पूरी होती है, इसका तो अंदाजा नहीं लेकिन फिलवक्त लक्ष्मी अपने काम को जिस अंदाज में अंजाम देती है उसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है।