
land mafia act
जबलपुर। मप्र सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन एक बार फिर से माफिया को खत्म करने की कार्रवाई करने लगा है। गुरुवार को कुुदवारी स्थित लगभग 5 एकड़ की सरकारी जमीन जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है, को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई है। इस जमीन पर अवैध रूप से 25 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 3 गोदाम एवं भरी हुई नीव तथा प्लाटिंग के लिए निर्मित आरसीसी रोड को किया तोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिए गए हैं इसी के तहत ये कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के आदेश पर भू-माफिया हाफिज मुईनुद्दीन एवं जित्तू यादव तथा ममता रैकवार, एवं प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा कुदवारी स्थित लगभग 5 एकड़ की कीमती सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रूपए है पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। ममता रैकवार द्वारा 1 हजार वर्गफीट के प्लाट में नीव डालकर मकान बनवाया जा रहा था, वहीं प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा शासकीय जमीन को अधिया बटाई पर अवैध रूप से खेती के लिए दी गई थी। इस पर संजय यादव एवं अतिबल कोल द्वारा फसल बोई गई थी। इसी प्रकार लगभग 3 हजार वर्गफीट में टीनशेड वाले 3 गोदाम लगभग 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए थे। इसके अलावा बाकी जमीन पर प्लाटिंग करने के लिए हाफिज मुईनुद्दीन द्वारा रोड का निर्माण कराया गया था। इन सब निर्माणों को तोडकऱ प्रशासन ने करीब 20 रुपए की जमीन मुक्त करा ली। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भू-माफिया जित्तू यादव के द्वारा उक्त 5 एकड़ बहुमूल्य शासकीय भूमि के कुछ भाग को बेचना बताया जा रहा है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर खिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा, थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अपने थाने के बल के साथ एवं थाना अधारताल का बल, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।
Updated on:
10 Feb 2022 03:47 pm
Published on:
10 Feb 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
