
Leopard safari
जबलपुर। दो हजार एकड़ से ज्यादा भूखंड वाले एशिया के सबसे बड़े अर्बन फॉरेस्ट में लेपर्ड सफारी स्थापना को लेकर डुमना नेचर पार्क में संभावना तलाशी जा रही है। जिससे नगर में ईको पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सके। डुमना क्षेत्र में बड़ी संख्या में वन्य जीवों की मौजूदगी है लेकिन सामान्यत: तेंदुआ देखने नहीं मिलता। जानकारों का मानना है कि लेपर्ड सफारी विकसित होने पर तेंदुआ देखने पर्यटक पहुंचेंगे। यहां लगभग 13 तेंदुआ व बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर, खरगोश, हिरण, बारहसिंघा, चीतल, सियार हैं।
एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट
नगर में एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट है। नेचर पार्क व आसपास जंगल और खंदारी जलाशय की मौजूदगी के कारण यहां बड़ी संख्या में वन्य जीव भी हैं। यहां आने वाले लोगों को पार्क में सहज ही मोर-चीतल, सांभर, हिरण, खरगोश, सियार व अन्य वन्य जीव देखने मिल जाते हैं।
टाइगर प्रोजेक्ट ऑफ इंडिया से अनुमति लेनी होगी-
सुबह-शाम वाहन से दीदार हो सकें, इसके लिए दो रूट बनाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे कि टाइगर सफारी की तर्ज पर यहां भी पर्यटकों को दो से ढाई घंटे की सफारी का पैकेज उपलब्ध कराया जा सके। निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसके लिए टाइगर प्रोजेक्ट ऑफ इंडिया अथॉरिटी दिल्ली से अनुमति लेनी होगी।
डुमना में लेपर्ड सफारी शुरू करने काम किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को यहां सुरक्षित लेपर्ड सफारी का पैकेज उपलब्ध कराया जा सके। - आदित्य शुक्ला, कार्यपालन यंत्री, उद्यान विभाग
ये भी जानें
- नगर निगम प्रशासन व उद्यान विभाग की टीम कर रही काम
- डुमना, खमरिया, ठाकुरताल क्षेत्र है तेंदुओं का प्राकृतिक बसेरा
--शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण है प्रोजेक्ट
फैक्ट फाइल-
-2 हजार एकड़ जमीन है निगम की डुमना नेचर पार्क में
-13 के लगभग तेंदुआ हैं
-2 हजार से ज्यादा हिरन, सांभर, चीतल
-55 के लगभग मगरमच्छ हैं खंदारी जलाशय में
-354 प्रजाति के पक्षी देखे गए हैं जबलपुर के वन क्षेत्र में
इनका भी बसेरा
-मोर
-खरगोश
-जंगली *****
-सेही
-लाल व काले मुंह के बंदर
ये भी है हरित क्षेत्र की जमीन-
-625 एकड़ मदनमहल पहाड़ी से बरगी हिल्स तक
-2 हजार हेक्टेयर सुरक्षा संस्थान व सैन्य क्षेत्र
-300 हेक्टेयर के लगभग वन विभाग का अन्य वन क्षेत्र
-3700 हेक्टेयर के लगभग एशिया का सबसे बड़े अर्बन फॉरेस्ट है नगर में
Published on:
17 Jan 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
