18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: जब सीएम चौहान ने कहा – मां नर्मदा हमें क्षमा कर दो

मुख्यमंत्री चौहान ने अमरकंटक में की आरती, कल रविवार को प्रारंभ होगी नमामि देवि नर्मदे  सेवा यात्रा 

2 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 11, 2016

narmada arti

narmada arti

जबलपुर। मां नर्मदा हमें क्षमा करना... हम आपके अपराधी हैं। आप मां हो.. जगतजननी हो, हमारे अपराध क्षमा करो। आपकी प्रेरणा से हमारे मन में संकल्प आया है, हम तुम्हें हरियाली की चूनरी पहना देंगे। ये शब्द हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के। शनिवार को अमरकंटक पहुंचे सीएम ने मां नर्मदा की महाआरती में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने संकल्प दोहराया कि नर्मदा के दोनों किनारों पर सघन पौधा रोपण कराएंगे। मुख्यमंत्री चौहान कल रविवार को अमरकंटक से नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसमें देश भर से आए अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।



narmada arti

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि जन-जन की यात्रा है। हर व्यक्ति की आस्था मां नर्मदा से है। इस यात्रा में संत और जनता आगे रहेगी। सरकार उनके पीछे चलेगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश मां नर्मदा का ऋणी है। हमने मां नर्मदा पर बहुत अपराध किए किए है अब क्षमा याचना और ऋण चुकाने का वक्त आ गया है। मां नर्मदा वैसे ही पवित्र हैं, लेकिन हम नर्मदा को विश्व की सबसे स्वच्छ नदी में शुमार करेंगे, ताकि बेटे-बेटियां कह सकें कि हमारी नर्मदा विश्व की सबसे स्वच्छ नदी है। आरती में उनके साथ बाबा कल्याणदास, समर्थ भैया सरकार, अन्य संत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व नर्मदा भक्त शामिल रहे।

narmada arti

118 दिन चलेगी यात्रा
बताया गया है कि नमामि देवि नर्मदा सेवा यात्रा 118 दिन तक चलेगी। अमरकंटक से यह डिंडोरी, मंडला, नारायणगंज व सिवनी जिले का स्पर्श करती हुई 26 दिसंबर को जबलपुर पहुंचेगी। भव्य स्वागत के बाद यात्रा भेड़ाघाट, बरमान घाट, होशंगाबाद समेत आगे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। वाहनों पर व पैदल होने जा रही इस महायात्रा में हजारों लोग भागीदार बनेंगे। एक अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ा गया है। विभिन्न शहरों से लोग इसमें शामिल होते जाएंगे।

होगा वृहद पौधा रोपण
संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा के अनुसार यात्रा के दौरान जगह-जगह पर पौधा रोपण किया जाएगा। नर्मदा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। वन विभाग ने तो अभी से कई स्थानों पर पौधा रोपण शुरू कर दिया है। बताया गया है कि नमामि देवि नर्मदे यात्रा के दौरान एक दल इसके किनारे बसे जनजातीय समुदाय, वनस्पति, फसलों और नर्मदा के जल में बढ़ रहे प्रदूषण पर अध्ययन भी करेगा।

ये भी पढ़ें

image