मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि जन-जन की यात्रा है। हर व्यक्ति की आस्था मां नर्मदा से है। इस यात्रा में संत और जनता आगे रहेगी। सरकार उनके पीछे चलेगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश मां नर्मदा का ऋणी है। हमने मां नर्मदा पर बहुत अपराध किए किए है अब क्षमा याचना और ऋण चुकाने का वक्त आ गया है। मां नर्मदा वैसे ही पवित्र हैं, लेकिन हम नर्मदा को विश्व की सबसे स्वच्छ नदी में शुमार करेंगे, ताकि बेटे-बेटियां कह सकें कि हमारी नर्मदा विश्व की सबसे स्वच्छ नदी है। आरती में उनके साथ बाबा कल्याणदास, समर्थ भैया सरकार, अन्य संत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व नर्मदा भक्त शामिल रहे।