
big news- ailway decided not to start trains from April 15
जबलपुर, पूरे देश में लॉक डाउन (Lock Down) है। इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन (Train) हो या हवाई जहाज (AEROPLANE) या फिर बसें (Bus), सभी का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है, लेकिन देश (Country) के रेल जोनों (Rail Zone) में एक जोन ऐसा भी हैं, जहां लॉक डाउन होने के बावजूद भी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रोजाना सुबह ट्रेन में सैकड़ो लोग सवार होकर काम (Work) पर जाते हैं और फिर शाम को उसी ट्रेन से वापस अपने घरों (Home)को लौटते हैं। यह बात थोड़ी अजीब और भरोसा करने लायक नहीं लगे, लेकिन यह सच है। यह रेल जोन है, पश्चिम मध्य रेलवे जोन (WCR)। इस जोन के चार विभिन्न स्टेशनों (Railway Station) से इन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। क्यों चलाई जा रहीं हैं ट्रेने और क्या है पीछे की वजह, पढ़ें खबर
रेलवे कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू किया है। इस ट्रेन की खासबात यह है कि इसमें केवल रेलवे के लेबर ही सफर कर सकते हैं। इनमें से दो ट्रेनें जबलपुर से शुरू होंगीं। दो ट्रेनों का संचालन कटनी से किया जाएगा। चारों ट्रेनें सुबह रवाना होकर शाम को वापस लौटेंगी। तीस अप्रैल तक इन ट्रेनों का संचालन होगा।
एक एसएलआर और एक जनरल कोच
इन स्पेशल ट्रेनों में एक एसएलआर कोच, एक जनरल कोच और एक पार्सल कोच भी लगाया जाएगा। इनमें अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मजदूर भी अपने कार्यस्थल तक पहुंच सकेंगे।
ये हैं स्पेशल ट्रेनें
-एक ट्रेन सुबह 5 बजे जबलपुर से रवाना होगी, जो सुबह 9 बजे इटारसी से पहले पडऩे वाले रेलवे स्टेशन गुर्रा पहुंचेगी। वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे जबलपुर आएगी। इस ट्रेन को आठ स्टॉप मिलेंगे।
-एक अन्य ट्रेन सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर सुबह 10 बजे कटनी के पहले पडऩे वाले बांसपारा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर 7 बजे जबलपुर आएगी।
-इसी तरह कटनी रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे सागर से पहले पडऩे वाले मकरौनिया स्टेशन पहुंचेगी। वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे कटनी पहुंचेगी। इस ट्रेन को 17 स्टेशनों पर रोका जाएगा।
-एक अन्य ट्रेन एनकेजे से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे सिंगरौली के पहले पडऩे वाले महदेईया स्टेशन पहुंचेगी। वहां से 3 बजे रवाना होकर 7 बजे एनकेजे पहुंचेगी।
Published on:
14 Apr 2020 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
