
Lockdown
जबलपुर। भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेशभर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं। प्रदेश का हर चौथा संक्रमित इंदौर का और हर पांचवां मरीज भोपाल का है। बुधवार देर शाम भोपाल से जारी राज्य मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19643 पर पहुंच गई है। वहीं बात जबलपुर की करें तो यहां पर कोरोना विस्फोट ही हो गया। बीते दिन जिले में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर जनपद में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के जिला प्रशासन द्वारा संकेत मिल रहे हैं।
बुधवार की शाम होने तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 680 तक पहुंच गया। रोजाना दर्जनों नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन एक से दो हफ्ते का लॉक डाउन लगा सकता है। इसके लिए आपदा प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों के अलावा हर स्तर पर रायशुमारी ली जा रही है।
कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार की रात जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी है। यदि संक्रमण इसी तेजी से संक्रमण फैलता रहा तो एक बार फिर टोटल लॉकडाउन का सामना करना होगा। हालांकि इससे पहले शासन स्तर से भी मंजूरी लेनी होगी। फुटकर कारोबारियों, हाथ ठेला और रोज कमाने खाने वालों के लिए लॉक डाउन में परेशानी हो सकती है। इन सभी बिंदुओं पर रायशुमारी के जरिए निर्णय लिया जाएगा। हालांकि आगामी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाने से जुड़े आदेश गुरुवार को जारी हो सकते हैं।
Published on:
16 Jul 2020 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
