
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लूट और हत्या ( Loot and Murder Case ) का सनसनीखेज मामला समाने आया है। बताया जा रहा है कि यहां अज्ञात बदमाशों ने सबसे पहले कार सवार दंपत्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया, फिर कार में बैठी गर्भवती महिला ( Pragnent Women Murder ) का उसी की साड़ी से गला घोटकर मौत की नींद सुला दिया। यही नहीं, हमलावरों ने पति के सिर पर भी जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया है।
बता दें कि ये लूट और मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात शहर के माढ़ोताल थाना इलाके में देर रात को घटी है। बताया जा रहा है कि कजरवारा में रहने वाले शुभम चौधरी अपनी गर्भवती पत्नी रेशमा के साथ अपनी कार से घूमने निकले थे। दंपत्ति के साथ उनका एक डेढ़ साल का मासूम बेटी भी मौजूद था। पाटबाबा से लौटकर बोलेरो कार से मदर टेरेसा नगर स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान चलती कार पर अचानक पत्थरों से हमला हो गया, जिससे घबराकर शुभम ने कार रोक दी।
लूट की नियत से हमलावर हुए बदमाशों ने पहले तो कार रुकवाने के लिए उसपर एकाएक पत्थर बरसाए। इसके बाद दंपत्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने महिला की साड़ी से ही उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ किसी भारी चीज से युवक के सि पर भी वार किया, जिससे वो बेहोश हो गया। हमले में पति के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। हमले के समय कार में बैठा डेढ़ साल का मासूम बच्चा बिलख-बिलखकर रोता रहा, लेकिन बदमाशों को उसपर भी तरस नहीं आया।
इधर, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पति ने बताया कि हमलावरों की संख्या 3-4 थी। इधर घटना का जानकारी लगते ही जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
Published on:
05 May 2024 01:39 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
