30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sand Mafia Murder ASI : रेत माफिया ने ASI को ट्रेक्टर से कुचला, मौके पर मौत

Sand Mafia Murder ASI : एक वॉरंटी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे एएसआई महेंद्र बागरी को रास्ते से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है।

2 min read
Google source verification
Sand Mafia Murder ASI

मध्य प्रदेश में प्रशासन के रेत माफियाओं ( Sand Mafia ) पर शिकंजे के तमाम दावों के बीच इनके हौसले लगातार बुंलद होते जा रहे हैं। शासन प्रशासन का रत्तीभर भी खौफ न रखने वाले ये रेत माफिया आए दिन किसी न किसी जघन्य वारदात ( heinous crime ) को अंजाम देते रहते हैं और नतीजे में पुलिस हाथ मलते रह जाती है। ताजा मामले में खुद एक पुलिस जवान (ASI) रेत माफिया का शिकार हुआ है। बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक वॉरंटी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे एएसआई को रास्ते से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है।

बता दें कि रेत के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई को ट्रेक्टर से कुचल दिया। इस घटनाक्रम में एएसआई महेंद्र बागरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रेक्टर से कूकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आपको याद दिला दें कि हालही में यहां रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की भी रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- High voltage drama : ट्रांसफार्मर पर चढ़े शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन लाइन पकड़कर झूलने लगा झूला, Video Viral

ASI को कुचलकर फरार हुआ ट्रैक्टर चालक

दरअसल, जिल के अंतर्गत आने वाले ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव पहुंचे थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर उन्हें मिला। बागरी ने उससे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एएसआई महेंद्र बागरी को रौंदते हुए गुजर गया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan Security Lapse Video : शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, बड़ा कांड करने मंच पर चढ़ आया अज्ञात युवक

क्षेत्र में रेत माफियाओं का आतंक

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले भी इसी इलाके में खनिज टीम के साथ बदसलूकी हुई थी। खनन माफिया दबंग महिला अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गई थी। खनिज विभाग की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने बमुश्किल एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, हालही में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गए पटवारी को भी रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया था। इन सभी मामलों को देखकर प्रतीत होता है कि खनन माफियाओं को किसी का संरक्षण मिला हुआ है।