30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High voltage drama : ट्रांसफार्मर पर चढ़े शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन लाइन पकड़कर झूलने लगा झूला, Video Viral

High voltage drama : सड़क पर उस समय लोग दंग रह गए, जब शराब के नशे में धुत युवक एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि युवक खंभे में चढ़कर हाईटेंशन लाइन के तार पकड़कर झूलने लगा

2 min read
Google source verification
high voltage drama

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार को एक सड़क पर उस समय लोग दंग रह गए, जब शराब के नशे में धुत युवक एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि युवक खंभे में चढ़कर हाईटेंशन लाइन के तार पकड़कर झूलने लगा। हालांकि, गनीमत ये रही कि जिस वक्त युवक खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन के साथ करतब दिखा रहा था उस समय मेन लाइन बंद थी, वरना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था।बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाग युवक को नीचे उतारा। बाद में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल पहुंचा दिया गया है।

दरअसल भौंती कस्बे में पुलिस थाने के सामने शनिवार उस वक्त हंगामा मच गया जब दोपहर के समय एक शराबी ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद सबी लोग हक्के-बक्के रह गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने काफी देर तक शराबी युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक हाईटेशन लाइन पर लटककर झूलते हुए ड्रामेबाजी करता रहा। इस दौरान बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा जाकी रहा। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र के बड़े हिस्से के लोगों को गर्मी में समय बिताना रहा। साथ ही. बिजली से संबंधित पूरा कारोबार ठप्प रहा।

यह भी पढ़ें- Drink Water Crisis : शर्मनाक ! इस्तेमाल के बाद बहकर सूखे नाले में आया पानी पीने को मजबूर हैं यहां लोग, पेल हुई नल-जल योजना

हाईवोल्टेज ड्रामें का Video Viral

घंटे भर बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए शराबी युवक को नीचे उतारा। यहां से पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। बताया जा रहा है कि थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update : भीषण गर्मी के बीच अचानक बदलेगा मौसम, एमपी के इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

यहां खुलेआम बिक रहा नशा

इस घटना की वजह इलाके में खुलेआम बिक्री होने वाला नशा भी है। बताया जा रहा है कि भौती कस्बे में अवैध शराब और गांजा बड़े पैमाने पर खुलेआम बिक रहा है। यही वजह है कि यहां के लोग नशे में डूबे रहते हैं। अब देखना यह होगा कि नशे पर लगाम लगी है या इस तरह के और मामले सामने आएंगे।