
Madan Mahal railway under bridge
जबलपुर। मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 से प्लेटफॉर्म-1 की ओर आने-जाने वाले दो पहिया और चारपहिया वाहनों को मंगलवार से लम्बा फेरा लगाना होगा। रेलवे ने रखरखाव, मरम्मत एवं विस्तार कार्य के चलते मदनमहल अंडरब्रिज से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पश्चिम मध्य रेल ने एक दिसंबर से तीन महीने के लिए इस अंडरब्रिज को बंद किया है। ऐसे में दशमेश द्वार, आमनपुर आदि क्षेत्र के लोगों को अथवा राइट टाउन, स्नेह नगर क्षेत्र के लोगों को गुजरने के लिए इस अंडरब्रिज के बजाय शास्त्री ब्रिज अथवा कछपुरा ब्रिज व रेलवे फाटक का उपयोग करना होगा।
मरम्मत व विस्तार कार्य : आसपास की कॉलोनियों के लोगों को शास्त्री ब्रिज या कछपुरा ओवर ब्रिज का उपयोग करना होगा
फ्लाईओवर में क्वालिटी कं ट्रोल के लिए आई विशेषज्ञों की टीम
जबलपुर. दमोहनाका से मदन महल फ्लाईओवर निर्माण में पियर के फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। 166 पियर का फाउंडेशन बनना है। इनमें से 20 का फाउंडेशन तैयार हो गया है। निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और मजबूत फ्लाईओवर बने, इसके लिए विशेषज्ञों की टीम आ गई है। क नसल्टेंट एकॉन की टीम की निगरानी में फ्लाईओवर का विकास कार्य होगा। 14 लोगों की टीम में सीनियर इंजीनियर शामिल हैं, जिन्होंने बड़े फ्लाईओवर, नदी पर पुल और रेलवे ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट्स में काम किया है।
Published on:
01 Dec 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
