
Good initiative
जबलपुर। शहर में मामा का बुल्डोजर इन दिनों लगातार गरज बरस रहा है। बदमाशों से लेकर माफिया तक को जमींदोज करने में शासन, प्रशासन और पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। करोड़ों की जमीनों से लेकर अन्य कब्जों को मुक्त कराते हुए उनके रसूख को मिटाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बदमाश राजा सोनकर द्वारा करोड़ों की जमीन को कब्जा कर मकान दुकान बना ली गईं थीं। जिन्हें आज गिरा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश राजा सोनकर निवासी भरतीपुर के विरूद्ध बलवा कर हत्या का प्रयास, बमबाजी, अवैध वसूली, मादक पदार्थ की तस्करी, मारपीट, आदि के 15 प्रकरण दर्ज हैैं। उसके द्वारा थाना ओमती अंतर्गत बल्ली मार्केट में 9 हजार 500 वर्ग फीट नगर निगम की भूमि, जिसकी कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपए है पर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किये गये सूकर पालन केन्द्र, टीन शेड से निर्मित दुकानों, आफिस एवं गैरिज जमींदोज करते हुए नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही के दौरान दौरान एसडीएम अधारताल ओम नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग प्रिंयंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर जीआर चंद्रवंशी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी समेत भारी पुलिस बल समेत नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।
Published on:
27 May 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
