महाराजा छत्रसाल म्यूजियम (संग्रहालय), अब तक आपने मध्यप्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री के जितने भी स्थानों की सैर की है उनमें ये सबसे अलग और आपके लिए सबसे यादगार यात्रा हो सकती है। यह स्थान छतरपुर-नवगांव हाईवे पर धुबेला में स्थित है। महाराजा छत्रसाल की याद में इसे सितंबर 1955 में बनाया गया था। यहां गुप्त और कल्चुरि काल की यादें भी देखने मिलती हैं।