कुछ लोग ठिठुरती ठंड के बीच सुबह से ही तटों पर पहुंच गए। जबकि उनकी संख्या ज्यादा रही जो मेलों को लुत्फ उठाने पहुंचे। संक्रांति का पुण्यकाल शुरू होने से पहले दोपहर तक करीब 20 हजार लोगों के तटों पर पहुंचने का अनुमान है। वहीं डेढ़ घंटे में करीब 5 सौ लोग स्वच्छता एप डानलोड कर चुके हैं।