नरसिंहपुर/गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में सनसनीखेज गोलीकांड का मामला सामने आया है। दो युवक बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर दनादन फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही अपने आप को बचाते हुए बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक युवक के पैर में गाली आ लगी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस से गाडरवारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।