
manav shrankhala
जबलपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर गुरुवार को संयुक्त आदिवासी के तत्वावधान में मानव शृंखला बनाकर शिक्षा नीति का विरोध किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि नौ अगस्त १९८२ को मानवाधिकारों को लागू करने और संरक्षण के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की थी। आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार को बिरसा मुंडा चौक से रैली निकाली, जो मालगोदाम चौक पहुंच कर मानव शृंखला में तब्दील हो गया। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। आदिवासी संयुक्त समिति में कौशल्या गोंटिया, नन्हेलाल धुर्वे, किशोर भलावी, एसएस टेकाम, जीएस सैयाम, केएल धुर्वे, शिव कुमार गोंटिया, अनीता गोंटिया सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने ११ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें आठवीं तक जनरल प्रमोशन बंद करने, पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आदि मांग कीं गईं।
स्वच्छता का संदेश
मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने मालगोदाम चौक पर स्वच्छता का संदेश देकर आदिवासी दिवस मनाया। संघ के योगेश चौधरी ने बताया कि इस मौके पर अजय सोनकर, राकेश समुद्रे, महेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
रक्षा संस्थानों में आयोजन
विश्व आदिवासी दिवस पर वीकल फैक्ट्री सेक्टर वन सीनियर क्लब में निर्माणी के समस्त आदिवासी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सांस्कृतिक आयोजन किए। कार्यक्रम में कर्मचारी सपरिवार उपस्थित हुए। इस मौके पर रक्षा अधिकारी एके तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी सिंह ने की।
नफरत नहीं गांधी के भाईचारे का संदेश है प्रासंगिक
जबलपुर. देश में अमन-चैन कायम करने के उद्देश्य से गुरुवार को युवक कांगे्रस के तत्वाधान में कोतवाली से टाउन हाल गांधी प्रतिमा तक नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्र निकाली गई। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस मौके पर प्रदेश सचिव समर्थ अवस्थी, शहर अध्यक्ष रोहित सिंह चौहान, प्रकाश पटेल, पंकज पांडे, शिशिर नन्होरिया, भानु यादव, शशांक गौतम सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अगस्त क्रांति यात्रा
नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अगस्त क्रांति यात्रा तिलक भूमि तलैया से निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टाउन हॉल स्थिति गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई। सभा में कांगे्रस नेता कैलाश तिवारी, रतनचंद जैनर, इंदिरा पाठक, लखन घनघोरिया, मुकेश राठौर, गनपत सिंह परमार, विनय सक्सेना, सतीश तिवारी, शिवकुमार चौबे, संजय साहू, चमन पासी, रोहित यादव, आदि उपस्थित थे।

Published on:
10 Aug 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
