script

Bharat Band: GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ MP में बाजार रहे बंद

locationजबलपुरPublished: Feb 26, 2021 01:10:39 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-सिविक सेंटर पहुंच कर जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स व महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन -दवा की दुकानें छोड़ अन्य सारे बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद

GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद

जबलपुर. GST विसंगतियो और ऑनलाइन व्यापार के दुष्प्रभावों के ख़िलाफ़ व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। उन्होंने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रैली निकाली और सिविक सेंटर पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद
IMAGE CREDIT: Patrika
बता दें कि कंफिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) के बैनर तले आज 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया था। केट के बंद को जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स समेत सराफ़ा एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।
GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद
IMAGE CREDIT: Patrika
केट के आह्वान पर जबलपुर के प्रायः हर इलाके में बंदी नजर आई। शहर का सराफा बाजार पूरी तरह बंद रहा। हालांकि आंदोलनकारी व्यापारियों ने इस बंदी से दवा की दुकानों को अलग रखने की घोषणा की थी, लिहाजा दवा विक्रेताओं ने जीएसटी विसंगतियों में सुधार का समर्थन तो किया लेकिन जीवन रक्षा और कोरोना के दोबारा बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दवा दुकानों को खुले रखने का निर्णय किया। हालांकि उन्होने चेतावनी भी दी है कि सरकार यदि विसंगतियों को दूर नहीं करती है तो वो भी आंदोलन को बाध्य होंगे।
GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद
IMAGE CREDIT: Patrika
इस बीच केट के भारत बंद के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। व्यापारियों की रैली भी पुलिस घेरे में ही निकली।

GST की विसंगतियों और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ भारत बंद
IMAGE CREDIT: Patrika

ट्रेंडिंग वीडियो