17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज ने छात्रों से ली ज्यादा फीस, अब होगी वापस

वर्ष 2014 बैच का मामला, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, जांच शुरू 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudarshan@123 kumar

Dec 06, 2016

Medical College jabalpur

Medical College jabalpur

जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में सम्बद्धता शुल्क के नाम पर दोगुना शुल्क वसूला गया है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेजों को 2014 में सम्बद्धता दी थी। कॉलेज प्रशासन ने 350 से अधिक यूजी व पीजी छात्र-छात्राओं से किश्तों में शुल्क वसूली की। यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेज से एक सीट के लिए 13 हजार रुपए सम्बद्धता शुल्क मांगा था, जबकि कॉलेज ने छात्रों से पांच किश्तों में 34 हजार से अधिक वसूली की। पीजी डिप्लोमा के छात्रों की तो पढ़ाई भी पूरी हो गई है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी पांडेय के अनुसार मेडिकल कॉलेज से एक सीट के लिए 13 हजार रुपए सम्बद्धता शुल्क और दो हजार आवेदन शुल्क लिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से सम्बद्धता शुल्क नहीं लिया गया है।

इतनी है फीस
सम्बद्धता शुल्क 5000 रुपए
निरीक्षण शुल्क3000 रुपए
प्रशासनिक व्यय 3000 रुपए
सूचना प्रौद्योगिकी शुल्क 2000 रुपए

2014 के मेडिकल छात्र-छात्राओं से गलती से अधिक शुल्क लिया गया है। जितना पैसा ज्यादा लिया गया है, उसे वापस किया जाएगा।
डॉ. बीके गुहा, प्रभारी, स्टूडेंट सेक्शन, मेडिकल कॉलेज