जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में सम्बद्धता शुल्क के नाम पर दोगुना शुल्क वसूला गया है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेजों को 2014 में सम्बद्धता दी थी। कॉलेज प्रशासन ने 350 से अधिक यूजी व पीजी छात्र-छात्राओं से किश्तों में शुल्क वसूली की। यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेज से एक सीट के लिए 13 हजार रुपए सम्बद्धता शुल्क मांगा था, जबकि कॉलेज ने छात्रों से पांच किश्तों में 34 हजार से अधिक वसूली की। पीजी डिप्लोमा के छात्रों की तो पढ़ाई भी पूरी हो गई है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी पांडेय के अनुसार मेडिकल कॉलेज से एक सीट के लिए 13 हजार रुपए सम्बद्धता शुल्क और दो हजार आवेदन शुल्क लिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से सम्बद्धता शुल्क नहीं लिया गया है।