31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्ड ने गार्ड से कुछ ऐसा करने कहा कि वह हो गया शर्मसार, वीडियो आया सामने

मेडिकल में वीडियो सामने आने पर मच गया हडक़म्प

2 min read
Google source verification
मेडिकल में वीडियो सामने आने पर मच गया हडक़म्प

medical guard

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों के वार्तालाप का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से मेडिकल प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। पत्रिका एक्सपोज को मिले इस वीडियो ने मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षाकर्मियों के व्यक्तित्व पर सवाल पैदा हो रहे हैं।

जबलपुर. मेडिकल अस्पताल के गार्ड रूम में एक सुरक्षा कर्मी को सजा देने वाला पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक गार्ड को खड़ा कर कुछ बाउंसर और अन्य एक गार्ड बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, गलती की भरपाई और क्षमा करने के लिए उसे अपराध करने तक का दबाव बनाते सुरक्षा कर्मी दिखाई दे रहे हैं।

गार्ड की लग गई थी नींद
वीडियो में एक गार्ड की कैंसर वार्ड में ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी करते वक्त उसकी नींद लग गई थी। जिसकी जानकारी जब सीनियर गार्ड को लगी तो उन्होनें गार्ड रूम में उसे सजा देने बुलाया। गार्ड रूम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तरह-तरह की सजा देनी चाहिए। हालांकि पीडि़त युवक यही कहता रहा कि उसने कुछ भी नहीं किया।

अधीक्षक तक पहुंचा मामला
सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई बदसलूकी और सीएमओ को अपशब्द कहने वाले वीडियो से मेडिकल परिसर में चर्चा जोरों पर है। इस मामले की शिकायत नोडल ऑफिसर सीएमओ वीरेन्द्र मरावी ने अधीक्षक से की है।

बचने के लिए कोई कांड करना पड़ेगा
पीडि़त सुरक्षाकर्मी खुद को निर्दोष बताता रहा लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि उसे बचने के लिए कुछ न कुछ कांड करना पडेग़ा। इस दौरान एक सुरक्षा कर्मी ने अपशब्द कहे और कहा कि जाओ सीएमओ को पहले अपशब्द कहो। उससे कहो कि पूरी रात जागकर ड्यूटी करे। यह कहते ही गार्ड रूम में मौजूद अन्य लोग हंसी ठिठोली करने लगे। वीडियो में आकाश, अमित और राज नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। ये सभी कर्मी यूडीएस कंपनी के हैं।

वीडियो मेडिकल के सुरक्षाकर्मियों का ही है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी एक साथी के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं। मामले की शिकायत अधीक्षक से की जा चुकी है।
डॉ वीरेन्द्र मरावी, सीएमओ, मेडिकल

वीडियो की घटना पहले की है। उस दौरान दोषियों को सजा मिल चुकी थी। हालांकि, अब अधिकारियों के हाथ यह वीडियो लगा है।
विकास नायडू, सुपरवाइजर