19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेगा ब्लॉक : चार ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कटनी से लौट जाएगी

छह घंटे बंद रहेगा जबलपुर-कटनी रेलमार्गहिरन और निवार नदी पुल पर लगे पुराने गार्डर बदले जाएंगेकटनी से लौट जाएगी रीवा, सिंगरौली, अंबिकापुर इंटरसिटी

less than 1 minute read
Google source verification
train_time.jpg

,,

जबलपुर . जबलपुर-कटनी रेलखंड में शनिवार को छह घंटे ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी। ट्रैक बंद रहने के कारण चार ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जाएगा। रीवा, सिंगरौली और अंबिकापुर इंटरसिटी जबलपुर स्टेशन तक नहीं आएंगी। ये तीनों ट्रेनें कटनी तक आकर वहां से अपने निर्धारित समय पर वापस लौट जाएंगी। रेलवे ने हिरन और निवार नदी पर बने पुल में पुराने गार्डर हटाने के लिए सुबह छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। कुछ अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा।
मेगा ब्लॉक के कारण प्रभावित ट्रेन में यात्रा निरस्त करने पर नियमानुसार रिफंड मिलेगा।
शहर नहीं आएंगी ये ट्रेनें
- 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
- 01652/01651 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली
- 01266/01265 अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर
----------
इन ट्रेनों का शनिवार को रूट डायवर्ट
- 02150 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट
- 03202 एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस
- 08610 एलटीटी-रांची ट्रेन
- 09057 उदना-मंडुआडीह ट्रेन
(नोट: ये ट्रेनें जबलपुर नहीं आएंगी। कटनी से सागर- बीना-भोपाल-इटारसी के रास्ते संचालित होंगी)
कटनी में करीब एक घंटे खड़ी रहेंगी दो ट्रेन
- 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल 45 मिनट तक कटनी साउथ स्टेशन में।
- 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 55 मिनट तक कटनी स्टेशन पर।