पढ़ें ये खास खबर- MP में 16 जनवरी से लगना शुरु होगा कोरोना वैक्सीन, CM शिवराज बोले- ये बात जरूर जान लें लोग
बैठकों से पोस्टरों तक महिलाएं संभाल रही मोर्चा
जारी आदेश के बाद जबलपुर नगर सरकार की दौड़ में अब पार्षदों की धर्मपत्नी चुनावी मैदान में नजर आ रही हैं। उन्हें आगे लाने में उनके पति भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।शहर के 79 में से 40 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं। इस सियासी उठापटक के बाद इन 40 वार्डो से महिलाएं चुनाव लड़ेंगी। यही वजह है कि, पुरुष दावेदारों की ओर से अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में आगे किया है। पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्नियां बैठकों से लेकर पोस्टरों में दिखाई देने लगी हैं।
पढ़ें ये खास खबर- खुशखबरी : इस तरह राजधानी में किया गया कोरोना वैक्सीन का स्वागत, देखें तस्वीरें
महिला सशक्तिकरण का बड़ा कदम

पत्नियों को आगे करने में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही एक समान हैं। दोनों ही दलों के लिये महिला आधारित चुनावी रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस का कहना है कि 40 वार्डो से महिलाओं का नेतृत्व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा अच्छा कदम है और पार्टी अब निकाय चुनाव में जीत दिलाने वाली दावेदारों को ही मौका देगी। अब उसमें कोई गुरेज नहीं है कि अगर वे संभावित पार्षद दावेदार की पत्नियां ही ना हों। वहीं, बीजेपी की ओर से दावेदारों का कहना है कि, अगर श्रीमती जी योग्य हैं तो चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत किसे होगी।
जहरीली शराब से मौत पर 3 दिन में रिपोर्ट देगी समिति – video