
जबलपुर। पूरे मध्यप्रदेश में लगातार मौसम (weather forecast) अपने तेवर बदल रहा है। बात उत्तरी हिस्से की करें तो यहां से आ रही ठंडी हवाओं (weather update) ने महाकोशल, विंध्य समेत बुंदेलखंड को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। उमरिया जिले में रात का तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बीते 24 घंटों की तुलना से 0.7 डिसे कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि यह सीजन की सबसे ठंडी रात रही।
ठंड का अलर्ट जारी
वहीं बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर भी ठंड से हाल बेहाल है। भोपाल सहित 17 जिले शीतलहर की चपेट में रहे। पचमढ़ी में सबसे कम 1.4 डिग्री पारा रहा। यहां लगातार दूसरा दिन है, जब पारा 2 डिग्री से कम रहा। इसके अलावा 12 जिलों में तापमान 6 डिग्री से कम रहा। मौसम विभाग ने उज्जैन, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, गुना और दतिया में ठंड का अलर्ट जारी किया है।
हवाओं का रुख बदलेगा
वहीं भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सतना, रीवा, नौगांव, खंडवा, खजुराहों दमोह, उमरिया, रायसेन में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवाओं का रुख बदलेगा और तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं कई जिलों में हल्की बारिश देखने को भी मिल सकती है।
Published on:
01 Feb 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
