metro train run but opened big scam,news is connected to you, metro train vs local train, unique metro train in MP
जबलपुर। जबलपुर। जिले में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। वहीं सामान्य रेल के विद्युतीकरण में एक बड़ा घोटाला उजागर हो गया है। अब इटारसी-जबलपुर-इलाहाबाद रेल विद्युतीकरण परियोजना के रेलवे ट्रैक किनारे बिजली के पोल लगाने के लिए बनाए गए नौ हजार फाउंडेशन जमीन में ही दफन रह जाएंगे। इसके साथ ही लगाए जा चुके 4 हजार पोल्स की शिफ्टिंग होगी। इसे लेकर बड़ा फैसला हुआ है। कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच सीबीआई ने डेढ़ साल पहले रेल विद्युतीकरण में बड़ा घोटाला उजागर किया था। तब से इस सेक्शन में काम ठप था।
सीबीआई छापे के बाद रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोर कमेटी बनाई गई थी। इससे पहले कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच रेल विद्युतीकरण परियोजना का काम करा रही कोबरा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) ने केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) के इलाहाबाद स्थित मुख्यालय के जीएम ने नए फाउंडेशन बनाने की बात मानने से इनकार कर दिया था। रेलवे बोर्ड के सख्त रवैये के बाद कम्पनी नए फाउंडेशन बनाने के लिए तैयार हो गई है।
कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच पोल लगाने के लिए कोबरा कम्पनी ने नए फाउंडेशन तैयार करना शुरू कर दिया है। इससे पहले सीबीआई ने निर्धारित मानक के अनुसार पोल का फाउंडेशन तैयार न करने का बड़ा घोटाला पकड़ा था। जबलपुर सीबीआई में अभी यह प्रकरण लंबित चल रहा है। नए फाउंडेशन को लेकर परियोजना का काम करा रहे जबलपुर स्थित चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कार्यालय एक-एक फाउंडेशन की गहन जांच कर रहा है।
रेल विद्युतीकरण परियोजना के तहत कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच नए फाउंडेशन का काम शुरू हो गया है। इस सेक्शन में तेजी से काम कराया जाएगा।