17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: कार में भरी थीं नोटों की गड्डियां, देखकर हैरान रह गई पुलिस

सर्चिंग के दौरान पकड़ा गया कार चालक

2 min read
Google source verification
millions cash seized in car

millions cash seized in car

जबलपुर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वाहनों की चैकिंग जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को स्टैटिक सर्विलांस टीम ने एक कार से लाखों रुपए बरामद किए। यह रकम किसके द्वारा भेजी गई और कहां ले जाई जा रही थी? इस संबंध में कार चालक से पूछताछ जारी है। कार चालक को राशि से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पेश करने का समय दिया गया है।

बैग में नोटों की गड्डियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा यहां करौंदा नाला बाइपास पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने कार क्रमां एमपी 20 सीजी 8139 को रोका और जांच शुरू की तो पुलिक कर्मियों की आंखें खुली रह गईं। कार में रखे एक बैग में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं। गिनने पर वह 6 लाख 83 हजार रुपए निकले। कार मालिक सतीश क्वात्रा से पूछताछ जारी है।

डेयरी संचालक है कार चालक
कार चालक सतीश ने बताया कि वह डेयरी संचालक है। पनागर में उनकी डेयरी है। उसने बताया कि उक्त राशि खली चुनी विक्रेताओं को भुगतान के लिए ले जा रहा था। हालांकि संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण राशि को जप्त कर लिया गया है। अब इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगर संचालक के द्वारा सही दस्तावेज निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाते हैं, तो यह राशि उन्हें वापस कर दी जाएगी। आयोग के नियमों के अनुसार आचार संहिता के दौरान 50000 से ज्यादा नगद राशि की जांच की जा सकती है। अगर सही दस्तावेज संबंधित व्यक्ति के द्वारा दिए जाते हैं तो प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की जाती। पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि जब्त करने का प्रॉवधान है।

इधर निकली शराब
त्योहार व चुनाव के मद्देनजर रांझी पुलिस ने मानेगांव पुल पर नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एक दो पहिया वाहन चालक को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। दरअसल इस वाहन में कुप्पियों में शराब भरी हुई थी। पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने वाहन सहित दो कुप्पी में रखी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार दुपहिया वाहन एमपी 20 एसपी 3685 से शराब की तस्करी करने वाले वैस्टलैंड निवासी शराब तस्कर बाबा सोनकर के कर्मचारी आकाश सोनकर व विकास सोनकर थे। पुलिस ने विकास को दबोच लिया। जबकि आकाश मौके से फरार हो गया। दोनों उक्त शराब ग्राम गधेरी से खरीदकर लाना बताया। दोनों आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शहर भर में नाकाबंदी के साथ कार्रवाई जारी है।