23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बच्ची को मुंह बांधकर बोरे में छिपाया, डॉक्टर की करतूत देख हैरान रह गई पुलिस, देखें वीडियो

दमोहनाका शांतिनगर में घटना से सनसनी, लोगों ने किया प्रदर्शन, डॉक्टर, उसकी पत्नी व पुत्र पर मामला दर्ज

3 min read
Google source verification
Minor girl found in doctors home

पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है

जबलपुर। दमोहनाका, शांति नगर इलाके में रहने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके परिवार ने शनिवार शाम पड़ोस में रहने वाली स्कूली छात्रा का अपहरण बंधक बना लिया। उसका मुंह बांधकर किचिन में बोरे के नीचे फेंक दिया गया। रविवार सुबह पुलिस ने जब डॉक्टर के घर की सर्चिंग की, तो बदहवास छात्रा वहां मिली। डॉक्टर के बेटे ने भी दो युवकों पर चाकू चलाए। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई, हंगामा कर डॉक्टर के घर पर पथराव कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस छात्रा और आरोपितों को लेकर वहां से निकली। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शाम को लापता हुई छात्रा
शांति नगर निवासी १४ वर्षीय छात्रा कक्षा आठवीं की छात्रा है। शनिवार शाम वह घर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी देर तक परिजनों ने उसे तलाशा, लेकिन जब पता नहीं चला, तो परिजन गोहलपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में बहला-फुसलाकर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया।

रातभर तलाशते रहे लोग
विजय समेत उसके परिवार और मोहल्ले के लोग रातभर पलक को तलाशते रहे। कोई बस स्टेण्ड पहुंचा, तो कोई रेलवे स्टेशन। आसपास के इलाकों के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन पलक का पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से फिर इलाके के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए।

भीड़ ने जताया संदेह
जानकारी लगते ही कोतवाली सीएसपी सीताराम यादव, गोहलपुर थाना प्रभारी केपी यादव, कोतवाली टीआई आरके मालवीय समेत भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विजय के घर के बगल में रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर जयानंद गोलकर व उसके परिवार पर संदेह जताया।

सिलेंडर के पीछे मिली
टीआई यादव महिला पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ डॉक्टर के घर पहुंचे। पहले तो डॉक्टर और उसके परिजनों ने घर की सर्चिंग कराने में आनाकानी की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की, तो वे पीछे हो गए। पुलिस ने पूरे घर को तलाशा, लेकिन जब पुलिस किचिन में पहुंची, तो पुलिस अधिकारियों की भी आंखे फटी रह गईं। उन्होंने देखा कि छात्रा किचिन में रखे सिलेंडर के पीछे बोरे में दबी हुई थी।

हो चुकी थी बदहवास
पुलिस टीम ने बोरे हटाए, तो छात्रा बदहवास हालत में वहां मिली। पुलिस ने उसे तत्काल बाहर निकाला। इस दौरान घर के बरामदे में वहां रहने वाला प्रशांत सोनी व एक अन्य युवक पहुंच गए। उन्होंने विरोध किया, तो डॉक्टर के बेटे सूरज गोलकर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

भीड़ ने किया पथराव
इससे भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने डॉक्टर के घर पथराव कर दिया। वहां मौजूद कांग्रेस नेता अनुराग जैन गढ़वाल व भाजपा पार्षद श्रीराम शुक्ला ने भीड़ को समझाया। जिसके बाद पथराव बंद हुआ। इस दौरान पुलिस आरोपित डॉक्टर जयानंद गोलकर, उसकी पत्नी अनीमा गोलकर बेटे सूरज व १४ वर्षीय बेटे को बाहर लेकर निकली, तो भीड़ उन पर भी टूट पड़ी। भीड़ ने गोलकर परिवार पर हमले का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। पुलिस जैसे-तैसे आरोपितों को निकालकर थाने ले गई।

धमकी के बाद हो गई थी बेहोश
पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह घर के पास थी। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि वह बेहोश हो गई। उसे होश आया, तो वह गोलकर परिवार के घर में थी। उसे देखकर परिवार के सभी सदस्यों ने उसे धमकी दी कि यदि वह आवाज करेगी या किसी से कुछ कहेगी, तो वे उसे व उसके परिवार को जान से खत्म कर देंगें। इसके बाद उसे किचिन में बोरे के नीचे दबा दिया गया था।

डॉक्टर करता रहा गुमराह
छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग रात में जब छात्रा की तलाश कर रहे थे, उस वक्त डॉक्टर भी उनके साथ था। वह रातभर पलक के परिजनों और उसकी तलाश में लगे लोगों को गुमराह करता रहा। उसने दिखावे के लिए कई लोगों को फोन भी लगाया, लेकिन जब सुबह उसकी करतूत सामने आ गई।

तीन पर एफआईआर
गोहलपुर थाना प्रभारी केपी यादव के अनुसार डॉक्टर गोलकर उसकी पत्नी अनीमा, बड़े बेटे सूरज और छोटे १४ वर्षीय बेटे पर बहला-फुसलाकर अपहरण व बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं प्रशांत सोनी की एफआईआर पर मारपीट और चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित परिवार से पूछताछ की, लेकिन वे पुलिस को भी गुमराह करते रहे। चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।