1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

firing in Belkheda:बेलखेड़ा में बदमाशों का ताडंव, हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया

-बेलखेड़ा थानांतर्गत बरबटी की घटना, पांच लग्जरी वाहन सवार 18 लोग हिरासत में, लाठी-डंडे से लेकर असलहे जब्त, खेत के रास्ते को लेकर विवाद, गोटेगांव से बुलाए थे बदमाश

2 min read
Google source verification

जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत बरबटी गांव में शनिवार रात को खेत के रास्ते में सिंचाई का पानी चले जाने को लेकर गांव के सरपंच और सिकमी पर खेत लेकर मटर बोने वाले किसान के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि सरपंच ने गोटेगांव से आठ से दस वाहनों से 40 के लगभग बदमाशों को बुला लिया। बदमाशों ने पहुंच कर दो राउंड फायरिंग की और खेत में तकवारी करने वाले नौकर को धमका कर भगा दिया। किसान ने मौके पर पहुंच कर डायल-100 को खबर दी। इसके बाद शहपुरा, पाटन, बेलखेड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच के भतीजे व भाई सहित 18 को हिरासत में ले लिया। पांच लग्जरी वाहनों सहित दो बंदूक, दो माउजर, एक पिस्टल, एक कट्टा, बेसबाल के डंडे आदि जब्त किए। पुलिस ने खोखा भी जब्त किया है। वहीं बड़ी मात्रा में कारतूस भी जब्त किए गए।
बेलखेड़ा पुलिस के अनुसार बरबटी गांव में सुंदरादेही निवासी भूपेंद्र सिंह ने सिकमी पर खेत लेकर मटर की बुवाई की है। शनिवार को वह मटर की सिंचाई कर रहे थे। खेत का पानी रास्ते में चला गया। रास्ते में कीचड़ हो गया। इस पर वहां के सरपंच जदगीश पटेल ने आपत्ति की तो कुछ कहासुनी हो गई। रात आठ बजे के लगभग सरपंच ने गोटेगांव से बड़ी संख्या में बदमाश बुलाए। फिर ये विवाद हुआ। हिरासत में लिए गए आरोपियों में सरपंच का भतीजा मिलन पटेल, भाई गजराज पटेल भी शामिल है। वाहनों से चाकू, बका, शराब व डंडे भी मिले हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। एसडीओपी पाटन देवी सिंह भी पहुंचे थे। देर रात तक भूपेंद्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

Congress " src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/05/police_2_6437628-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

उधर, शहर में कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष के घर पर तीन राउंड फायरिंग
ओमती थानांतर्गत गुरुनानक स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष शुभम यादव के घर पर शनिवार रात 11.30 बजे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने तीन राउंड फायर कर दहशत फैला दी। शुभम ने पुलिस को बताया कि उसने निगम परिसीमन को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें पैसा लेकर सीट को सामान्य करने की बात लिखी थी। बाद में पोस्ट डिलीट कर दी थी। वह बायपास पर था। तभी घर पर फायरिंग की सूचना मिली तो वह आया। टीआई ओमती एसपीएस बघेल ने बताया कि मौके पर कोई खोखा आदि नहीं मिला है और न ही किसी ने आरोपियों को देखने की पुष्टि की है। प्रकरण को जांच में लिया गया है।