15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरा दोस्त मुझे बुला रहा है’ लिखकर विधायक के बेटे ने खुद को मारी गोली

बरगी विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी...4 पेज का सुसाइड नोट मिला...

2 min read
Google source verification
mla_son_suicide.jpg

,,

जबलपुर. गुरुवार को शाम को कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे ने अपने आप को गोली मार ली। बेटे को नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया था। विधायक के बेटे ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। पुलिस को एक चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी हुई है।

कमरे में मिला 4 पेज का सुसाइड नोट
जबलपुर जिले के बरगी से विधायक संजय यादव ग्वारी घाट क्षेत्र में रहते हैं। इसी बंगले में उनके बेटे विभु यादव (16) ने गुरुवार को शाम को खुद को गोली मार ली। विभु ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़कर आए तो भीतर से कमरे का दरवाजा बंद था। जैसे-तैसे दरवाजा खोला तो विभु खून से लतपथ हालत में था। परिजन उसे तत्काल नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कई प्रयासों के बावजूद भी उसे नहीं बचा पाए। घटना की जांच करने घर पहुंची पुलिस को विभव के कमरे से एक 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मां और पापा बहुत अच्छे हैं। मेरे सारे दोस्त बहुत अच्छे हैं। मेरा दोस्त ऊपर चला गया है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं। ये सुसाइड नोट उसने 5 दोस्तों को मैसेज किया था। उनसे कहा कि तुम लोग बहुत अच्छे हो अब मैं जा रहा हूं। आशंका है कि उसका कोई दोस्त नहीं रहा। उसकी वजह से ही विभव ने सुसाइड किया है।

ये भी पढ़ें- बेटी होने पर पति देता था ताने, 4 महीने की बच्ची को जहर खिलाकर मां ने की खुदकुशी

कई नेताओं का जमावड़ा
कांग्रेस विधायक के बेटे की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके बरगी घाट स्थित बंगले पर लग गया था। विधायक एवं पूर्व मंत्री तरुण भानोत और विनय सक्सेना भी पहले अस्पताल फिर घर पहुंच गए थे। घटना से विधायक संजय यादव का परिवार सदमे में है। विधायक संजय यादव के दो बेटे हैं। इनमें छोटा बेटा विभव (16) घर पर था। मां सीमा किसी काम से भोपाल गई थीं, जबकि पिता ग्रामीण बैठक में शामिल होने गए थे। बड़ा बेटा समर्थ यादव पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। घर पर नौकर हरिनाथ था। दोपहर डेढ़ बजे घर की पहली मंजिल पर से पिस्टल चलने की आवाज आई। नौकर तुरंत पहुंचा, तो विभव खून से लथपथ पड़ा था। पास ही लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी।

देखें वीडियो- भीड़ ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा