1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी नाराज भले हैं, लेकिन बात पते की कही है

नई शिक्षा नीति बेहतर बताते हुए जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने पीएम और सीएम को लिखा पत्र  

2 min read
Google source verification
neta

neta

जबलपुर। भाजपा से जबलपुर से सटे पाटन क्षेत्र से विधायक चुने गए अजय विश्नोई कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के चलते चर्चा में हैं। मप्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार में जबलपुर, रीवा सम्भाग से किसी को मंत्री नहीं बनाए जाने पर उनकी नाराजगी साफ दिखी थी। अब एक फिर से विश्नोई ने देश की नई शिक्षा नीति पर पत्रकार वार्ता करके अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बेहतर है। इसे लागू कराने की जवाबदारी राÓयों के कंधे पर है। लेकिन, राÓय को इसे लागू करने में में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। पहले राÓय अपनी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की मजबूती और कमजोरी का आकलन करें। उनमें चरणबद्ध तरीके से सुधार करें फिर नई शिक्षा नीति को लागू करें।

विश्नोई ने नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सुझाव भेजे हैं। पत्र में उन्होंने स्कूल शिक्षा की समस्त किताबें टेक्स्ट बुक को छापने के पूर्व एक सेंट्रल टेक्स्ट बुक रेगुलेटरी एवं सर्टिफिकेट बोर्ड बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में के स्कूलों में योग्य शिक्षकों की कमी है। अंग्रेजी-गणित-विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं हैं। शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में छात्रों की कमी है। सरकार को पहले शिक्षकों को शिक्षण कार्य में रुचि और समर्पण का भाव पैदा करना होगा। छात्रों की संभावनाओं को पहचानने और विकसित करने की क्षमता शिक्षकों में होना अत्यावश्यक है। छात्रों को वोकेशनल ट्रेनिंग कहां और कैसे मिलेगी इस गम्भीरता से कार्य हों। विश्नोई ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी, संसाधनों की कमी का जिक्र किया तो, जबलपुर शहर के कई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह भी उनकी सरकार को लेकर नाराजगी ही है। क्योंकि, शिक्षकों की कमी दूर करना तो भाजपा सरकार का ही तो काम है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कुछ भी हो, विश्नोई ने बात पते की है। शायद शिक्षा व्यवस्था में इसके बाद ही कुछ सुधार आ जाए।