
जबलपुर. थलसेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) ने पहला सिक्स, बाय सिक्स सुरंगरोंधी वाहन (MMPV) तैयार किया है। जीपीएस सिस्टम और कैमरा जैसे कई आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाहन में बैठक सैनिक ऊबड़-खाबड़ जगह, दुर्गम पहाड़, दलदली जगहों पर गश्त कर सकेंगे।
Must Read: सेना को मिलेगी जबलपुर से ताकत
दुश्मन की गोलीबारी से लेकर जमीन में बिछाई गई खतरनाक बारूदी सुरंग के विस्फोट को भी यह सहन कर सकेगा। व्हीकल फेक्ट्री जबलपुर ने पहला वाहन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए तैयार किया है। फैक्ट्री को सीआरपीएफ से करीब 40 एमएमपीवी का ऑर्डर मिला है।
ये है MMPB की खासियत
* वाहन में 12 सैनिकों के लिए बैठने की व्यवस्था।
* तापमान नियंत्रण के लिए तीन टन का एयर कंडीशन।
* 320 हार्स पावर का शक्तिशाली इंजन लगाया गया।
* सभी छह पहिए अलग-अलग करेंगे काम ।
* कठिन एवं दुर्गम स्थानों पर आसानी से पहुंचा दुश्मन की नजदीकी गोलीबारी के लिए बुलट प्रूफ कांच।
* फ्लेट टायर से कारतूस का असर भी नहीं।
अपर रक्षा सचिव के सामने प्रदर्शन
रक्षा मंत्रालय से अपर रक्षा सचिव संजय जाजू शुक्रवार को वीएफजे पहुंचे। उन्होंने वीएफजे का दौरा किया। महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने उन्हें नवीनतम सैन्य वाहन मॉडिफाइड माइन प्रोटेक्टिड वीकल (MMPV) के पहले प्रोटोटाइप कल, विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में यह वाहन सेना और सीआरपीएफ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसका निर्माण विशेष रूप से सीआरपीएफ की मांग पर किया जा रहा है।
Published on:
31 Jul 2021 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
