21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: ये है ‘मोहनजोदड़ो’ की एक्ट्रेस, ऐसे मिला ऋतिक के अपोसिट रोल

'मोहनजोदड़ो' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग जबलपुर में हुई है, लिहाजा यहां के लोगों के लिए अपने शहर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है।

3 min read
Google source verification

image

gaurav nauriyal

Jul 11, 2016

pooja hegde hot pics

pooja hegde hot pics

जबलपुर. 'मोहनजोदड़ो' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग जबलपुर में हुई है, लिहाजा यहां के लोगों के लिए अपने शहर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है।


जबलपुर के भेड़ाघाट में फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट किया गया था और इसके लिए ऋतिक सहित आशुतोष गोवारीकर व फिल्म की पूरी यूनिट ने जबलपुर में डेरा डाला था। हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जबलपुर नहीं आई थी, जिसका मलाल सिनेमा प्रेमियों को आज भी है। इस स्टोरी में हम आपको 'मोहनजोदड़ो' की एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं...

pooja hegde hot pics

आशुतोष की पत्नी ने सेलेक्ट की पूजा
पूजा हेगड़े न तो ऋतिक की खोज है और ना ही फिल्म के डारेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ही उन्हें ढूँढा है। दरअसल ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के लिए आशुतोष किसी स्थापित एक्ट्रेस के बजाय फ्रेश फेस की तलाश में थे। इसके लिए उन्होंने दर्जनों ऑडिशन भी लिए, लेकिन उन्हें ऋतिक के अपोजिट कोई एक्ट्रेस जमी नहीं। एक दिन आशुतोष की वाइफ ने पूजा के एक विज्ञापन में देखा और इसकी जानकारी आशुतोष को दी और वो इस रोल के लिए चुन ली गई।


तमिल फिल्में कर चुकी है एक्ट्रेस
पूजा हेगड़े भले ही बॉलीवुड के लिए नई एक्ट्रेस हों लेकिन वो इससे पहले टालीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। 2014 में पूजा ने तेलगू फिल्म 'ओका लैला कोसम' से डेब्यू किया था। इसके बाद 2015 में तेलगू में ही पूजा की फिल्म 'मुकुंडा' रिलीज हुई थी, जिसने उन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया।

pooja hegde hot pics

जबलपुर को चुनने की वजह
आसुतोष ने जबलपुर को ही क्यों चुना? इसके जवाब में उन्होंने कहा था- '' हमें चार हजार साल पुरानी शहरी सभ्यता को जीवंत करने के लिए ऐसी लोकेशन की जरुरत थी जो रियल लगे।

जबलपुर के भेडाघाट और आसपास की लोकेशन इसके लिए मुफीद थी, लिहाजा फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग यहीं करने का मन बनाया।

pooja hegde hot pics

साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ सीन फिल्माने के लिए वो एकदम ओरिजनल लोकेशन चाहते थे बजाय कि सेट या ग्राफ़िक्स के उन्हें जीवंत करने के। डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर अपनी 200 सदस्यीय यूनिट के साथ जबलपुर आए थे। फिल्म में रानी महल का ढांचा, पुराने शिला लेखों की मौजूदगी, दत्तात्रेय की गुफा, हजारों साल पुरानी चट्टानों से होकर गुजरती नर्मदा, बंदरकूदनी, स्वर्गद्वारी, पंचवटी सहित लम्हेटाघाट के पुराने खंडहर हो चुके मंदिरों को भी दिखाया जाएगा।

pooja hegde hot pics


(मध्यप्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर से अब दिनभर रहिए अपडेट, पढ़ते रहिए mp.patrika.com )



mp patrika logo

ये भी पढ़ें

image