
एक्ट्रेस मोनिका वेदी ने खोले रील लाइफ के ये खास राज
जबलपुर। तकरीबन 28 फिल्में की। कई टेलीविजन शो, कई रियलिटी शोज किए। जितना नेम और फेम रियलिटी शो, टेलीविजन शो में मिला, उतना कहीं और नहीं मिला। रियलिटी शो ने अच्छी पहचान दी। यह कहना है बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मोनिका बेदी का..। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने संस्कारधानी पहुंची मोनिका ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कॅरियर से जुड़ी कई बातें साझा। उन्होंने कहा कि टेलीविजन एक अच्छा माध्यम है, जिनसे पब्लिक अधिक कनेक्टेड होती है। मोनिका ने बताया कि वर्तमान में वेब का माध्यम तेजी से ग्रो कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वेब सीरिज में काम करने के लिए भी इंटरेस्टेड रहेंगी। यदि अच्छी स्टोरी रही तो वेब सीरीज में नजर आएंगी।
बायोपिक करना चाहती हूं
बायोपिक में नजर आने के सवाल पर मोनिका ने कहा कि वे बायोपिक के कई ऑफर आए हैं। अगर कोई इंटरेस्टिंग स्टोरी आएगी तो करना चाहेंगी। बड़े ही चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा कि बायोपिक उनकी लाइफ पर बनेगी तो वे इस बारे में जरूर सोचेंगी। मोनिका बताती हैं कि वे आने वाले समय में टेलीविजन फिर से जल्द ही नजर आएंगी। मोनिका ने बताया कि उन्होंने एक ओमकार... रिलिजियस सॉन्ग गाया था। वो कहती हैं यह गाना उनके लिए एक मौका था और ईश्वर का आशीर्वाद। उनका कहना है कि उन्हें सिंगिंग बिल्कुल नहीं आती, लेकिन उनका यह रिलीजियस सॉन्ग पसंद किया गया था। मोनिका ने सुरक्षा, आशिक मस्ताने, जोड़ी नंबर वन, जानम समझा करो समेत कई फिल्मों में काम किया है।
एक्सरसाइज सबसे अहम
फिट रहने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। मोनिका कहती हैं कि वे भी फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करती हैं। एक्सरसाइज का हर फॉर्म अच्छा होता है। चाहे वह योग या फिर वेट लिफ्टिंग। इसके साथ ही आपकी डाइट, हैल्दी लाइफ स्टाइल अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर डाइट और अच्छी एक्सरसाइज शरीर को फिट रखने के लिए बेहद जरूरी है।
टैलेंट को यूट्यूब पर अपलोड करें
आजकल का जमाना मोबाइल का हो गया है। टैलेंट को किसी बड़े प्लेटफॉर्म का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मोनिका युवाओं मैसेज देते हुए कहती हैं कि अब अपने टैलेंट को यूट्यूब पर अपलोड कीजिए। यदि आपमें टैलेंट है तो सफलता जरूर मिलेगी।
Published on:
05 Aug 2018 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
