11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुनिया में सबसे घातक है ये मेक इन इंडिया तोप, चीन अमेरिका पाकिस्तान हैरान

दुनिया में सबसे घातक है ये मेक इन इंडिया तोप, चीन अमेरिका पाकिस्तान हैरान  

2 min read
Google source verification
CBI investgision in Indian cannon

CBI investgision in Indian cannon

जबलपुर. पोकरण में सफल परीक्षण के बाद गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) ने अब 155 एमएम 45 कैलीबर की नई धनुष तोप को बनाना शुरू कर दिया है। इनमें हर कलपुर्जा नया और करीब 80 फीसदी स्वदेशी हैं। जिस सेक्शन में तोप का काम होता है, वहां तीन से ज्यादा तोपों की असेम्बलिंग होने लगी हैं। अभी तक फैक्ट्री में 12 स्वदेशी बोफोर्स तोप तैयार की गई थी जिनका परीक्षण अलग-अलग जगहों पर किया गया। इनमें से छह तोप सेना को उपयोग के लिए दी जा रही हैं। धनुष तोप की खूबियों को देखकर पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तार तो हैरान हैं ही, अमेरिका भी इसकी खूबियां देखकर दंग है।

READ THIS- दुनिया की सबसे खतरनाक तोप पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात, दहल जाएंगे पड़ोसी

news fact- जीसीएफ : 155 एमएम 45 कैलीबर की होंगी तोप
नई धनुष तोप की असेम्बलिंग शुरू, अब करीब 80 फीसदी स्वदेशी

आयुध निर्माणी बोर्ड से जीसीएफ को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 12 धनुष तोप का इंडेंट आयुध निर्माणी बोर्ड से मिला है। सूत्रों ने बताया कि पोकरण में छह तोप का परीक्षण किया गया। वह सफल रहीं। अब इन तोप को सेना को उपयोग के लिए दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि छह तोप को इसी इंडेंट में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में वित्तीय वर्ष के अंत तक फैक्ट्री को सिर्फ छह तोप तैयार कर देना हैं। इसमें तीन का पर काम तेज गति से होने लगा है।

NEWS - most powerful cannon in india सबसे खतरनाक तोप में चीन की सेंधमारी, इन अफसरों ने की देश से गद्दारी

सेना के हाथ होंगे मजबूत -
सेना के तोपखाने में अभी स्वदेशी बोफोर्स धनुष तोप सबसे बड़ी तोप में शामिल हैं। इसके जरिए 38 से 40 किलोमीटर दूर पर छिपे दुश्मन को निशाना बनाया जा सकता है। विभिन्न जगहों पर हुए ट्रायल में 42 सौ से ज्यादा राउंड की फायरिंग तोप से की जा चुकी है। अंतिम परीक्षण पोकरण में किया गया। उसमें 300 से अधिक राउंड दागे गए। अब सेना की ओर से तोप को बेड़े में शामिल
किया जाएगा।