19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोस्ट वांटेड अपराधी ने दी पुलिस को खुलेआम चुनौती, पोस्टर बैनर लगवाकर पहुंचा देवी दरबार

मोस्ट वांटेड अपराधी ने दी पुलिस को खुलेआम चुनौती, पोस्टर बैनर लगवाकर पहुंचा देवी दरबार  

2 min read
Google source verification
most wanted criminal

most wanted criminal

जबलपुर। खुलेआम गोली चलाने, बलवा कराने का आरोपी कई महीनों से फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। किंतु ये आरोपी शहर में बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगाकर पुलिस को ही चुनौती दे रहा है। इसके बावजूद उसे पकडऩे में पुलिस नाकाम हो गई। बदमाश की इस चुनौती ने पुलिस की पूरे शहर में भद्द पिटवा दी। वहीं आला अधिकारी एक दूसरे की बगलें झांकते नजर आ रहे हैं। किसी को कुछ भी नहीं सूझ रहा है। जबकि बदमाश ने कई दिन पहले झंडा यात्रा में शामिल होने के पोस्टर लगवा चुका था। अब एसपी ने सख्ती दिखाई है, किंतु वह फरार हो गया है।

news fact- पोस्टर-बैनर लगवा कर फरार बदमाश यात्रा में शामिल हुआ, पुलिस देखती रह गई

यह है मामला
तीन महीने पहले गोरखपुर और गोराबाजार में आधी रात को फायरिंग व बलवा करने के प्रकरण में फरार बदमाश छोटू चौबे ने सोमवार को पोस्टर-बैनर लगवा कर झंडा यात्रा में शामिल हुआ। झंडा यात्रा के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं पकड़ा। जब तक पुलिस के आला अधिकारियों तक खबर पहुंचती और उसकी घेराबंदी करायी जाती, वह मंदिर परिसर से चकमा देकर फरार हो गया। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार छोटू चौबे और उसके साथियों के खिलाफ 13 मई 2018 को गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे और गोराबाजार नाका पर फायरिंग बलवा किया था। उसने मानस भवन के पास बैनर लगाकर झंडा यात्रा निकालने की सूचना दी थी। वह शाम को झंडा यात्रा में शामिल भी हुआ।

मुझे देर से मालूम चला कि झंडा यात्रा में छोटू चौबे शामिल है। इस बीच झंडा यात्रा शारदा मंदिर पहुंच चुकी थी। जहां हमने घेराबंदी की। इस बीच वह भाग गया।
- संदीप अयाची, टीआई गोरखपुर

सूचना मिलते ही गोरखपुर और मदनमहल टीआई छोटू को दबोचने गए थे। मंदिर में भीड़ अधिक होने की वजह से वह भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रहा हूं।
- अमित सिंह, एसपी