18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर का एल्गिन हॉस्पिटल चौथी बार प्रदेश में अव्वल, कायाकल्प अवार्ड की घोषणा

पिछले साल पहले नम्बर पर आया विक्टोरिया इस साल टॉप-5 में भी शामिल नहींकायाकल्प में सीएचसी में पाटन को दूसरा स्थान मिला

less than 1 minute read
Google source verification
mp: best government hospital in madhya pradesh

mp: best government hospital in madhya pradesh

जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग के कायाकल्प अवार्ड में एल्गिन अस्पताल प्रदेश में लगातार चौथी बार पहले स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2019-20 के कायाकल्प अवार्ड की गुरुवार को घोषणा की। इसमें सिविल हॉस्पिटल केटेगिरी में एल्गिन अस्पताल ने नंबर-1 पर अपना स्थान कायम रखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रेणी में पाटन सीएचसी इस बार प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। जिला अस्पताल वर्ग में पिछले साल पहले नंबर पर रहा विक्टोरिया अस्पताल इस बार पिछड़ गया। अस्पताल में व्यवस्थाओं में बेहतरी नहीं पाए जाने पर विक्टोरिया को प्रदेश में टॉप पांच जिला अस्पताल में भी जगह नहीं मिली है। कायाकल्प के लिए इस साल फरवरी माह में एनएचएम की टीमों ने अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पतालों में साफ-सफाई, संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों, मरीजों की केयर, बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजऑफ सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली थी।

वीसी के जरिए घोषणा
पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से कायाकल्प रैकिंग जारी की जाती थी। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के जरिए अवार्ड घोषित किए। इस कार्यक्रम को अस्पतालों में प्रोजेक्टर पर लाइव देखा गया। एल्गिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके खरे, आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा ने सफलता के लिए स्टाफ को श्रेय दिया। अवार्ड सेरेमनी के लिए आगे तिथि घोषित होगी।

यह है योजना
कायाकल्प के लिए एनएचएम की टीम अस्पतालों की जांच में मिली व्यवस्थाओं के आधार पर प्रदेश भर के अस्पतालों की जिला, सिविल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी स्तर पर अंक प्रदान करके रैकिंग तय की जाती है। इसमें पहले, दूसरे, तीसर और प्रशस्ति पुरस्कार वाले अस्पतालों को 40 लाख से लेकर पचास हजार रुपए अनुदान प्रदान किया जाता है।