
सीएम करेंगे प्रतिभावान छात्रों का सम्मान
जबलपुर। वह शुभ घड़ी नजदीक आ गई है, जिसका दसवीं और बारहवीं के छात्रों को इंतजार था। एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट सोमवार को घोषित होने वाले हैं। छात्र-छात्राओं के दिल की धडकऩ बढ़ी हुई है। सभी नेट पर रिजल्ट सर्च करने में व्यस्त हैं। इधर शिक्षा विभाग ने उन होनहार छात्रों की सूची जारी कर दी है, जिन्होंने मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें जबलपुर से कक्षा दसवीं के 5 और बारहवीं कक्षा के एक छात्र राजेश ओझा शामिल हैं। सबसे अहम बात यह है कि राजेश जन्म से देख नहीं सकते, लेकिन आज उन्हें पूरा प्रदेश देख रहा है। दिव्यांग राजेश ने आर्ट समूह में प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है। वे भेड़ाघाट बायपास चौक स्थित शासकीय दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय के छात्र हैं। इसी तरह नरसिंहपुर जिले के 14 छात्रों और कटनी जिले के 6 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान अर्जित किया है। इन प्रतिभाओं को सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आमंत्रण पर ये होनहार छात्र भोपाल भी रवाना हो चुके हैं।
दिखा दी सफलता की रोशनी
भेड़ाघाट बायपास चौक स्थित शासकीय दृष्टि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वीं के छात्र राजेश ओझा ने कला संकाय में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। राजेश, बचपन से ही दृष्टि बाधित हैं। वे देख नहीं सकते, लेकिन उनकी सफलता को आज पूरा प्रदेश देख रहा है। संस्कारधानी के वाशिंदों को उन पर नाज है। राजेश की सफलता पर विद्यालय और दृष्टिबाधितार्थ छात्रावास में उत्सव का माहौल है। प्राचार्य डॉ. रामनरेश पटेल ने बताया कि राजेश भोपाल रवाना हो चुके हैं। सोमवार को उन्हें सीएम हाउस में सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह दसवीं कक्षा में मॉडल हाई स्कूल जबलपुर के छात्र नावेद अंसारी, सरस्वती स्कूल पनागर के छात्र प्रशान्त असाटी, तान्या हाई स्कूल पाटन की छात्रा प्राची नवेरिया, सरस्वती विद्यालय, मदनमहल के छात्र अजय चक्रवर्ती और सिहोरा स्थित बहना सालेम हाई स्कूल की छात्रा अलीशा समेत 14 छात्र-छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है। प्रदेश सरकार के मुखिया यानी सीएम के हाथों पुरस्कार का गौरव पाने के लिए ये सभी भोपाल रवाना हो गए हैं।
नरसिंहपुर से 16 विद्यार्थी मेरिट में
नरसिंहपुर जिले के 16 बच्चों का नाम राज्य स्तरीय मेरिट सूची में दर्ज हुआ है। इसमें सबसे अधिक गोटेगांव विकासखंड के 8 विद्यार्थी शामिल हैं। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गोटेगांव के ज्ञान सिंह पटैल, श्वेता दुबे, प्रशांत पटैल, सोनम शर्मा, साक्षी लोधी, अंजली लोधी, झौतेश्वर स्कूल से नादोनिया, मुरलीधर स्कूल से विशाल पटैल, उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर से शुभम साहू, पुष्पेन्द्र मेहरा, करेली के एल पपनेजा स्कूल से पुष्पेन्द्र पटैल, आरती साहू, इशरत जहां, सर्वोदय तेंदूखेड़ा से प्रभा दुबे, आदित्य जैन एवं सरस्वती गाडरवारा से नेहा गूजर को मुख्यमंत्री निवास पर सम्मानित करने आमंत्रित किया गया है।
खिल उठा श्रमिक पिता का चेहरा
उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र शुभम साहू ने बताया कि वे गाडरवारा तहसील के ढाना गांव के निवासी हैं, उसके पिता नंदराम साहू मजदूरी करते हैं, मां गृहणी है। दो बड़ी बहनें है, और वह घर में सबसे छोटे हैं। शुभम आगे गणित विषय के माध्यम से पढ़ाई करने के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वहीं पुष्पेन्द्र मेहरा ने बताया कि उसके पिता झलकन सिंह मेहरा किसान व मां गृहणी हैं। तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम इमझिरी में कृषि कार्य करते हैं। गणित विषय में रूचि है और वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करके आईएएस बनना चाहते हैं।
कटनी जिले से 6 छात्रों ने लहराया परचम
कक्षा दसवीं और बारहवीं की मैरिट सूची में कटनी जिले से 6 छात्रों ने स्थान बनाया है। इसमें कक्षा 10वीं में 5 और कक्षा बारहवीं में गणित संकाय में एक छात्रा शामिल है। उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्र रविवार शाम भोपाल पहुंच गए हैं।
इन छात्रों को मिला स्थान
- अमीषा पटेल, कक्षा बारहवीं, एसीसी स्कूल कैमोर, संकाय गणित।
- ज्योत्सना लाहोरानी, कक्षा दसवीं, सरस्वती स्कूल कटनी।
- निधि गुप्ता, अवधराज सिंह बघेल सरस्वती स्कूल विजयराघवगढ़।
- आस्था सितपाल, नालंदा स्कूल सिविल लाइन कटनी।
- शाहिबा परवीन, हायर सेकंडरी स्कूल कैमोर।
- पुनीत मिश्रा, सरस्वती स्कूल बरही।
खत्म हुआ इंतजार
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो गई थीं। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को समाप्त हुई हैं। छात्र-छात्राएं ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 14 मई को सुबह 10.30 बजे से सीएम हाउस में घोषित होगा। बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही यह रिजल्ट पत्रिका की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। इसके लिए results.patrika.com पर जाकर सभी स्टूडेंट यहां अपने माक्र्स और डिवीजन एक क्लिक पर देख सकेंगे।
10वीं का रिजल्ट यहां देखें
http://results.patrika.com/mp-board-mpbse-class-10th-result.html
12वीं का रिजल्ट यहां देखें
http://results.patrika.com/mp-board-mpbse-class-12th-result.html
यह रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in के साथ ही http://results.patrika.com/ पर भी देखा जा सकता है।
Published on:
13 May 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
