जबलपुर। एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए। 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। सिर्फ 48.91 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हो सके। वहीं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 58.1 फ़ीसदी रहा है।10वीं की परीक्षा में इस बार जिले में 22 हजार 978 छात्र-छात्राओं में से 22 हजार 883 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 13 हजार 306 छात्र-छात्राएं सफल रहे। दसवीं कक्षा में इस बार भी लडक़ों की तुलना में लड़कियां आगे रही। छात्राओं के पास होने का प्रतिशत जहा 62. 21 रहा ते वहीं छात्रों का पास होने का प्रतिशत 53.54 रहा है। जिले का दसवीं का परिणाम 58.1 फीसदी रहा। वहीं बारहवीं कक्षा का परिणाम 48.91 फीसदी रहा है। परीक्षा में 19 हजार 279 छात्र-छात्राएं में 19 हजार 213 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें से 19 हजार 208 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। बारहवीं कक्षा में भी लडक़ों की तुलना में लड़कियां आगे रही हैं। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत जहां 52.53 फीसदी रहा तो वहीं लडक़ों के पास होने का प्रशित 44.84 रहा।