20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus in MP: बसों का किराया बढ़ाओ तब चलेंगी बसें, नागपुर, रायपुर रूट में सबसे ज्यादा परेशान यात्री

बस ऑपरेटर्स ने अन्य रूटों पर बसों की संख्या में किया इजाफा

2 min read
Google source verification
bus.jpg

mp bus service closed

जबलपुर। यात्रियों की लगातार परेशानी और प्रशासन व आरटीओ के दबाव के बाद बस ऑपरेटर्स ने शुक्रवार से बसों की संख्या में इजाफा किया। पूर्व में जहां 25 से 30 बसों के भरोसे सडक़ परिवहन था, वहीं शुक्रवार से बसों की संख्या बढ़ाकर सौ कर दी गई। रायपुर और नागपुर के यात्रियों को अभी और परेशानियां झेलनी पड़ेंगीं। इन दोनों रूटों पर बसों का संचालन अब तक सामान्य रूप से शुरू नहीं हुआ है। महज दो या चार बसों के भरोसे इस रूट के यात्री हैं।

पहले टैक्स, फिर किराया पर अड़े
शासन ने पहले ही बसों के संचालन की अनुमति ऑपरेटर्स को दे दी थी। लेकिन इसके बाद भी ऑपरेटर्स टैक्स माफी और किराया बढ़़ाए जाने की मांग पर अड़े थे। सरकार ने पिछले दिनों टैक्स माफी की घोषणा की, तो किराया बढ़ाए जाने की बात पर ऑपरेटर्स अड़ गए और बसों की संख्या नहीं बढ़ा रहे थे।

लगातार बनाया गया दबाव
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर आरटीओ संतोष पॉल व अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार आईएसबीटी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार से बसों की संख्या में इजाफा हुआ। आईएसबीटी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नसीम बेग ने बताया कि कुल मिलाकर 100 बसों का संचालन किया जा रहा है।

कहीं अधिक, कहीं बिल्कुल नहीं
ऑपरेटर्स ने बसों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन वे अब भी यह हाल है कि किसी रूट पर यात्रियों को आने-जाने के लिए एक भी बस नहीं मिल रही। जिस कारण उन्हें दूसरे साधनों से आना-जाना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ रूट ऐसे हैं, जहां घंटों इंतजार के बाद भी बसें नहीं मिल रही हैं। वहीं नागपुर आने जाने वाले मरीजों और रायपुर आने जाने वाले यात्रियों को अभी बसों का संचालन समान्य होने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

बस ऑपरेटर्स ने शुक्रवार से बसों की संख्या मे इजाफा किया है। शुक्रवार से लगभग सौ बसें सभी रूटों के लिए शुरू हो गई हैं। आवश्यकतानुसार बसों की संख्या और बढ़वाई जाएंगी।
- संतोष पॉल, आरटीओ