
mp election date 2023
जबलपुर। जिले की सिहोरा विधानसभा में बुधवार को पत्रिका जनसभा में जनता ने कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों से संवाद किया। जनता के सवालों के भाजपा उम्मीदवार संतोष बरकड़े और कांग्रेस उम्मीदवार एकता ठाकुर ने जवाब दिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडऩे की बात कही।
दोनों प्रमुख पार्टी से नए एवं युवा उम्मीदवार मैदान में
सिहोरा विधानसभा से दोनों ही उम्मीदवार युवा है। दोनों पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। संतोष बरकड़े जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और जिला पंचायत सदस्य 2022 के पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए हैं जबकि एकता ठाकुर भी जिला पंचायत सदस्य है और पूर्व में छात्र नेत्री रही हैं।
ये बोले उम्मीदवार
कांग्रेस सरकार बनते ही जिला बनाएंगे
जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार एकता ठाकुर ने कहा कि सिहोरा विधानसभा के अंतगर्त शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। रोजगार के अवसर यहां बढ़ेंगे। कृषि कॉलेज खेाला जाएगा। क्षेत्र का औद्योगिक विकास तेज किया जाएगा। हरगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले।
भाजपा सरकार में ही बनेगा सिहोरा जिला
भाजपा उम्मीदवार संतोष बरकड़े ने कहा कि सिहोरा विधानसभा में भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य लगातार हुए हैं। क्षेत्र में सडक़-पानी-बिजली की सुविधा है। अस्पताल भी विकसित हुए हैं। यहां जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाएगा। सिहोरा जिला भाजपा की प्राथमिकता है। भाजपा सरकार में ही सिहोरा जिला बनेगा।
ये रहे उपस्थित
जनसंवाद में उपस्थित शशांक तिवारी, केके कुररिया, सचिन पटेल, अनिल पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने सवाल किए। जनसंवाद में पूर्व विधायक दिलीप दुबे, महिला मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अलका गर्ग, अंकित तिवारी, अनुपम सराफ मीतू खत्री, आयुष सेठी, सियोल जैन, कान्हा तिवारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, कुलदीप सिंग बैस, घनश्याम बडग़ैंया, पार्षद राजेश चौबे, राजेश पटेल, संदीप ब्यौहार, युवा कांग्रेस सिहोरा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोहन मिश्रा, आशीष गोलू पांडे, आशीष पांडे, अकरम अंसारी, गुल्लू खान, अशोक खरे, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जनता ने बेबाकी से रखे ये सवाल
जिला नहीं बनाए जाने की टीस
जनसभा में सिहोरा जिला बनाने का मुद्दा छाया रहा। जनता ने सवाल किया कि आखिर लम्बे समय से जारी आंदोलन के बाद भी सिहोरा जिला क्यों नहीं बन सका। लोगों ने नगर की घनी आबादी क्षेत्र से हाइवा और डंपरों की धमाचौकड़ी पर रोक लगाने की मांग की। यहां मौजूद किसान अनिल पटेल ने कहा कि किसानों को 8 से 10 घंटे बामुश्किल बिजली मिल रही है और ट्रांसफार्मर खराब होने पर बदलने में समस्या हो रही है।
खितौला रेल ओवर ब्रिज की सुस्त गति
क्षेत्र की जनता ने सिहोरा रेलवे स्टेशन के पास खितौला में रेल ओवर ब्रिज का काम धीमी गति से चलने का मुद्दा उठाया। लोगों ने कहा कि चार साल पहले ब्रिज का काम शुरू हुआ था। अब तक मात्र 10 प्रतिशत ही काम हुआ है। जनता ने पूछा कि सिहोरा रेल ओवर ब्रिज कब तक बनकर तैयार होगा। इस पर उम्मीदवारों ने रेलवे के अधिकारियों से पूछकर इसकी समय सीमा तय करने की बात कही।
महिला महाविद्यालय नहीं खुला
जनसभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने सिहोरा में महिला महाविद्यालय नहीं खुलने का भी मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि लम्बे समय से महिला महाविद्यालय की मांग की जा रही है लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोगों ने यह भी कहा कि यहां आईटीआई है उसमें स्टॉफ नहीं है। सिहोरा में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की जा रही थी इसके लिए जमीन भी देख ली गई थी लेकिन आज तक इसका प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा गया।
Published on:
09 Nov 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
