
हम पहली बार मतदान करेंगे, इसको लेकर बहुत उत्साह है। अभी तक तो हम केवल अपने घर के बड़ों को वोट डालते देखते थे, यह पहला मौका होगा जब हम खुद सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। हम चाहते हैं कि सरकार ऐसी बने जो युवाओं के हितों की चर्चा करे। सस्ती शिक्षा पर फोकस हो, नौकरियों पर ध्यान दे और स्टार्टअप के लिए उचित व सरल मंच उपलब्ध कराए। पलायन कर रहे युवाओं को रोकने के लिए भी सशक्त कदम उठाने वाला नेता चुनना है। इसलिए हम मतदान जरूर करेंगे। ताकि एक अच्छी व मजबूत स्थाई सरकार का निर्माण हो। ये बात बुधवार को पत्रिका लोकतंत्र का उत्सव के अंतर्गत ज्ञान गंगा कॉलेज में युवा मतदाताओं से चर्चा के दौरान स्टूडेंट्स ने कहीं।
सस्ती शिक्षा पहली प्राथमिकता
आज महंगी होती शिक्षा से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। मध्यमवर्गीय परिवार को बच्चों को पढ़ाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा है। ऐसे में सस्ती शिक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
- शोभा साहू
भ्रष्टाचार मुक्त हो जनप्रतिनिधि
हर स्तर पर आम आदमी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। इससे मुक्ति दिलाने में जनप्रतिनिधि बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हम ऐसे प्रत्याशी को वोट दें जो भ्रष्टाचार मुक्त समाज व तंत्र बनाने में सहयोगी हो।
- आदित्य पांडे
योग्यता देखना है
मतदाता को चाहिए कि वह योग्यता के आधार पर वोट करे। यदि हम जाति, समाज, धर्म या पंथ देखकर जनप्रतिनिधि चुनेंगे तो उसकी प्राथमिकता में देश, प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि स्वयं का हित अधिक होगा।
-आनंद रजक
जनता से जुड़ाव जरूरी
हमें वोट करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कौन प्रत्याशी जनता से हमेशा जुड़ा रहता है। उसके व्यवहार को देखना जरूरी है। जो जनता की बात सुन सके उसे ही चुना जाए।
- पलक गुर्जर
संघर्ष में सहयोगी बने
युवाओं को रोजगार देने के साथ युवा उद्यमी तैयार करने में सहयोग देने वाला नेता चुनेंगे। ताकि वो हर वर्ग के युवाओं के भविष्य निर्माण में सहयोग करे। स्टार्टअप्स के लिए सबसे ज्यादा प्रयास की आवश्यकता है।
- केशर गुप्ता
Updated on:
02 Nov 2023 12:56 pm
Published on:
02 Nov 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
