31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Former CM Shivraj: पूर्व सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों से जताया स्नेह, बोले ‘मैं आपका भाई और मामा, हमेशा साथ रहूंगा’, आज अमरकंटक में

Former CM Shivraj Singh Chouhan: पूर्व मुख्यमंत्री जबलपुर पहुंचे, जगह-जगह स्वागत, बरगी में रात्रि विश्राम, शिवराज रात पर्यटन विकास निगम के बरगी रिसॉर्ट में विश्राम किया। आज यहां पौधरोपण कर अमरकंट के लिए रवाना होंगे। वहां दो दिन रुकने का कार्यक्रम है...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_former_cm_shivraj_singh_chouhan_meet_ladli_behna_-_copy.jpg

patrika

Former CM Shivraj Singh Chouhan: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात भोपाल से सड़क मार्ग से जबलपुर आए। नरसिंहपुर से लेकर जबलपुर तक उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने स्वागत किया। सभी उनसे मिलकर भावुक हो गए, जिनको देखकर पूर्व सीएम ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, मैं तो आपका भाई और मामा हूं, हमेशा साथ में रहूंगा। शिवराज ने सपरिवार बरगी में रात्रि विश्राम किया, आज अमरकंटक के लिए रवाना होंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह पहला जबलपुर दौरा है। उनके सडक़ मार्ग से आने की जानकारी लोगों को हो गई थी, लिहाजा वे सडक़ के किनारे जमा हो गए। भेड़ाघाट में कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने उन्हें रोककर स्वागत किया। उन्होंने चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के लिए आम जनता का आभार जताया और कहा कि वे उनके क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे। नए मुख्यमंत्री सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे।

दो दिन अमरकंटक में रुकेंगे

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिन नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में बिताएंगे। वे वहां सपरिवार पूजन अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। शिवराज रात पर्यटन विकास निगम के बरगी रिसॉर्ट में विश्राम किया। सुबह यहां पौधरोपण कर अमरकंट के लिए रवाना होंगे। वहां दो दिन रुकने का कार्यक्रम है। इससे पहले नरसिंहपुर सीमा में प्रवेश करने पर तेंदूखेड़ा से लेकर जबलपुर बायपास, भेड़ाघाट से लेकर बरगी तक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने स्वागत व अभिनंदन किया।

Story Loader