
industries
जबलपुर. जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए जल्द ही नया औद्योगिक क्षेत्र मिल सकता है। ग्राम मोहनिया में करीब ४० एकड़ शासकीय भूमि इस अधोसंरचना के लिए चिन्हित की गई है। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने सोमवार को केंट विधायक अशोक रोहाणी के साथ इस भूमि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को अधोसंरचना विकास का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
READ MORE-
पद्मावत राजस्थान मप्र में होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- धमकी पर सुनवाई नहीं कर सकते
वर्तमान में जिले में रिछाई, अधारताल, हरगढ़ तथा उमरिया-डुंगरिया मे औद्योगिक क्षेत्र हैं। रिछाई और अधारताल में अब उद्योगों के लिए जगह खाली नहीं है। वहीं हरगढ़ और उमरिया डुंगरिया शहर से काफी दूर हैं। एेसे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को लगाने वाले उद्यमियों को परेशानी होती है। इस समस्या से निजात दिलाने आसपास नए औद्योगिक क्षेत्रके लिए जमीन की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। मोहनियां में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की पहल केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी द्वारा की गई थी ।
कलेक्टर ने भूमि के निरीक्षण के दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियों को यहां उद्योगों की स्थापना की संभावना तलाशने के निर्देश भी दिए। चौधरी ने कहा है कि मोहनियां में औद्योगिक क्षेत्र के लिए चयनित भूमि पर अधोसंरचना विकास का प्रस्ताव तैयार होते ही राज्य शासन को स्वीकृति हेतु भेज दिया जाएगा।
भूमि के निरीक्षण के दौरान विधायक रोहाणी ने कहा कि मोहनियां में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने पर स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यही नहीं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक देवब्रत मिश्रा, तहसीलदार पंकज मिश्रा और क्षेत्र के पार्षद मौजूद रहे।
Published on:
23 Jan 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
