
सीजे मोहम्मद रफीक ने दिलाई शपथ
जबलपुर। जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने शनिवार को मप्र हाईकोर्ट के जज की शपथ ली। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने हाईकोर्ट के साउथ हॉल सभागार में आयोजित समारोह में कौरव को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त जस्टिस कौरव ने महात्मा गांधी को उद्धृत कर कहा कि ‘खुद को पाने के लिए सेवा में झोंक देना चाहिए।’
समारोह में सर्वप्रथम रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने नियुक्ति पत्र का वाचन किया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने विधिवत शपथ दिलाई। इस दौरान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े।
मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के अध्यक्ष रमन पटेल, एमपी स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जिनेंद्र कुमार जैन, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, इंदौर हाईकोर्ट बार अध्यक्ष सूरज शर्मा, ग्वालियर हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल ने जस्टिस कौरव के व्यक्तित्व का निरूपण किया।
सम्बोधन के दौरान भावुक हुए
जस्टिस कौरव ने अपनी उन्नति में सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। अपने विकास में गुरुजनों, माता-पिता व परिवार के अन्य बड़ों व छोटों की भूमिका को रेखांकित करते हुए वे भावुक हो गए और आंखों में आंसू आने से खुद को रोक न सके।
हाईकोर्ट में हुए 30 जज
जस्टिस कौरव के शपथग्रहण के बाद मप्र हाईकोर्ट की तीनों खंडपीठों में चीफ जस्टिस को मिलाकर कुल 30 जज हो गए। इनमे से 3 महिलाएं हैं। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस सहित जजों के कुल 53 पद स्वीकुत हैं। इस लिहाज से अभी भी 23 जज कम हैं।
Published on:
08 Oct 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
