12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 312 करोड़ का प्रोजेक्ट… इन्हें मिलेगा जबरदस्त फायदा

MP News: रांझी क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाने के लिए अब दूसरे छोर से भी काम शुरू होगा। इसके लिए रांझी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने तैयारी शुरू कर दी गई है। 312 करोड़ के जल प्रदाय प्रोजेक्ट के तहत 44 किलोमीटर से ज्यादा का फीडर नेटवर्क तैयार करना है।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: जबलपुर के रांझी क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाने के लिए अब दूसरे छोर से भी काम शुरू होगा। इसके लिए रांझी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने तैयारी शुरू कर दी गई है। 312 करोड़ के जल प्रदाय प्रोजेक्ट के तहत 44 किलोमीटर से ज्यादा का फीडर नेटवर्क तैयार करना है। इसका बड़ा हिस्सा घमापुर से रांझी के बीच होगा। इससे रांझी में बनने वाले 55 एमएलडी के फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचेगा। नई पाइप लाइन बिछने के बाद रांझी, मानेगांव, मोहनिया से लेकर घमापुर, सिद्धबाबा, कांचघर समेत बड़े इलाके का जल संकट दूर हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- अब पुणे-बेंगलूरु-मुंबई न जाएं, इंदौर में ही मिल रही शानदार जॉब

अब तक ललपुर छोर से हो रहा था काम

नर्मदा तट ललपुर में निर्माणाधीन इंटेकवेल से पपिंग स्टेशन, रेत नाका, पोलीपाथर, रामपुर, कटंगा मार्ग में अब तक राइजिंग लाइन बिछाई गई है। आगे रेलवे पुल नं 3 से घमापुर, कांचघर, जीसीएफ, गोकलपुर होते हुए रांझी तक रॉ वाटर नेटवर्क तैयार किया जाना है।

अमृत फेज-2 जल प्रदाय योजना

  • 312.10 करोड़ प्रोजेक्ट की लागत
  • 44.44 किलोमीटर फीडर नेटवर्क
  • 20.76 किलोमीटर रॉ वाटर पपिंग मेन लाइन
  • 476.22 किलोमीटर जल वितरण पाइप लाइन
  • 55 एमएलडी का प्लांट रांझी में होगा तैयार

18 टंकियां भरी जाएंगी

अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना के तहत 18 उच्चस्तरीय टंकियों से जलापूर्ति के लिए बड़ा फीडर नेटवर्क भी तैयार किया जाना है। इसके लिए भी राइजिंग लाइन बिछाई जाएगी। वहीं टंकियों से कालोनियों तक जलापूर्ति के लिए पौने पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा की सप्लाई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- एमपी में तूफानी बारिश… आज 28 और कल 30 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

टैंकर-ट्यूबवेल पर बड़ी निर्भरता

अभी उपनगरीय क्षेत्र रांझी व उससे लगे खमरिया, मानेगांव, मटामर समेत आसपास के क्षेत्र की बड़ी आबादी की पानी के लिए निर्भरता टैंकर व ट्यूबवेल पर है। नगर निगम के जल विभाग के अनुसार नया जलापूर्ति नेटवर्क तैयार होने पर रांझी और आसपास के बड़े इलाके से जल संकट दूर होगा।

अमृत 2.0 योजना के तहत जल प्रदाय का नया नेटवर्क तैयार करने रेलवे पुल 3 से घमापुर, कांचघर, जीसीएफ, गोकलपुर होते हुए रांझी तक राइजिंग लाइन बिछाई जाएगी।- कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री नगर निगम