
MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में इन दिनों कोई भी काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यरत में एक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई है।
दरअसल, आवेदक शिवप्रसाद कुशवाहा परमलोक परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यालय जबलपुर में पहुंचे थे। यहां पर कार्यरत सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी प्रीति ठाकुर के द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
जिसके बाद कटनी जिले के स्लीमनाबाद के निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने लोकायुक्त जबलपुर में इसकी शिकायत कर दी। सत्यापन कराए जाने के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप दल तैयार किया। इसके बाद सोमवार को प्रीति ठाकुर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
15 Sept 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
