
लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
जबलपुर की शहपुरा तहसील के पथरिया गांव के रहने वाले सोबरन लोधी ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में हल्का नंबर एक पथरिया के पटवारी प्रमोद कुमार गुप्ता के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत 2 जून को दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी सोबरन लोधी ने बताया था कि उनसे अपनी जमीन का सीमांकन कराया था और वो दोबारा अपनी जमीन का सीमांकन कराना चाहता था जिसके एवज में पटवारी आशीष कुमार गुप्ता ने उससे 6000 रूपये रिश्वत की मांग की। बाद में 3000 रूपये रिश्वत देने की बात तय हुई थी।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर गुरूवार को फरियादी सोबरन लोधी रिश्वत के 3 हजार रूपये देने रिश्वतखोर पटवारी प्रमोद कुमार गुप्ता के पास भेजा। रिश्वत देने के लिए पटवारी ने सोबरन को तीन पत्ती चौराहे के पास कंपोजिट दुकान के सामने बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
Updated on:
26 Jun 2025 09:02 pm
Published on:
26 Jun 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
