28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पुलिस चौकी से विवाहिता को उठाकर ले गए कार से आए लोग…

mp news: लव मैरिज कर पति के साथ पुलिस चौकी में बयान दर्ज करने पहुंची थी नविवाहिता तभी कार से आए लोग उसे अगवा कर ले गए...।

less than 1 minute read
Google source verification
JABALPUR

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस चौकी से एक नवविवाहिता को अगवा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लव मैरिज के बाद नवविवाहिता अपने पति के साथ बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी पहुंची थी और तभी कुछ लोग कार में सवार होकर आए और लड़के व उसके परिजन के साथ मारपीट कर नवविवाहिता को जबरदस्ती अपने साथ कार में अगवा कर भाग गए। मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं।

देखें वीडियो-

पुलिस चौकी से विवाहिता को किया अगवा

घटना जबलपुर शहर की बरगी पुलिस चौकी की है। यहां समीर खान नाम का युवक अपनी नवविवाहिता पत्नी रूखसार के साथ बयान दर्ज करने के लिए पहुंचा था। दोनों ने 24 मार्च को शादी की थी और एसपी ऑफिस पहुंचे थे जहां से उन्हें बरगी चौकी जाने के लिए कहा गया था। समीर के मुताबिक वो अपने परिजन के साथ रूखसार को लेकर चौकी पहुंचे तभी कार से कुछ लोग आए और उनकी आंखों में मिर्ची झोंकी और मारपीट करते हुए रूखसार को अगवा कर ले गए।

यह भी पढ़ें- घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता, कमरे में छिपा था जेठ…

लड़की के परिजन पर अगवा करने का आरोप

समीर ने रूखसार के परिजन पर ही उसे अगवा करने का आरोप लगाया है। समीरा का आरोप है कि पुलिसवालों की मौजूदगी में य घटना हुई जिससे शक है कि पुलिस ने लड़की के परिवार से मिलकर उन्हें थाने बुलाने का प्लान बनाया और लड़की को अगवा करवा दिया। पुलिस चौकी से हुई किडनैपिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। मामले में एएसपी ने डीएसपी ग्रामीण को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें- पति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात…