15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पुलिस अधिकारी की गौ-तस्करों से थी साठगांठ, बात बाहर गई तो हुआ ये हाल

विभागीय जांच के बाद किए गए लाइन अटैच

2 min read
Google source verification
patrika

mp police SI and constable dispute on road

जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी की गौ-तस्करों से साठगांठ का मामला उजागर हुआ है। यह पुलिस अधिकारी गाय तस्करी में पकड़े जाने के बावजूद कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा था। मामले में परदा डालने के प्रयास में पुलिस अधिकारी की मिलीभगत के खेल का पर्दाफाश हो गया। प्रकरण सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने आनन-फानन में मामले की जांच कराई। जिसके बाद आरोपित पुलिस अधिकारी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।

दो आरोपियों को छोड़ा
सूत्रों के अनुसार करीब 10 दिन पूर्व गाय तस्करी की सूचना पर बरगी पुलिस ने एक मिनी ट्रक से तीन लोगों को क्रूरता पूर्वक जानवरों को ले जाते हुए पकड़ा था। लेकिन थाने पहुंचने पर सिर्फ एक ही आरोपी बनाया गया। मामला संदिग्ध होने पर जांच हुई। इसके बाद गाय तस्करी के मामले में तस्करों से साठगांठ करके दो आरोपियों को छोडऩे के आरोप में बरगी थाना प्रभारी जोधन सिंह को पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया।

एसपी को शिकायत
बरगी थाना क्षेत्र से गाय तस्करी की सूचना पुलिस को देने वाले व्यक्ति को जब मामले में आरोपियों को बचाने की सूचना मिली तो वह अगले दिन पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचा। शिकायकर्ता ने एसपी शशिकांत शुक्ला से बरगी थाने में हुए इस गड़बड़झाले की जांच के लिए कहा। इस एसपी ने फौरन एएसपी ग्रामीण संजय साहू को जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। एएसपी ने मामले की जांच करते हुए थाना प्रभारी जोधन सिंह की लापरवाही पाते हुए अपनी रिपोर्ट एसपी श्री शुक्ला को सौंपी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जोधन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सारिका को कमान
एसपी द्वारा थाना प्रभारी जोधन सिंह को लाइन हाजिर करने के साथ ही नए थाना प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। सारिका पांडे को बरगी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार सारिका इससे पहले भी बरगी थाना प्रभारी थीं, लेकिन उनकी स्वास्थ्यगत परेशानियों के चलते कुछ माह पूर्व उनकी जगह जोधन सिंह को टीआई बनाया गया था। इस बात की भी चर्चा है कि स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद से सारिका बरगी थाने की कमान दोबारा संभालने के लिए काफी दिनों से सक्रिय थीं।