15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP university : MP के यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया होगी Unified

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को यूनिफाइड करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एक कॉमन पोर्टल तैयार होगा। इससे सभी विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स कोर्स में नहीं हुए दाखिले

बॉटनी-केमिस्ट्री और केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स कोर्स में नहीं हुए दाखिले

MP university : कॉलेज में प्रवेश के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहे छात्र-छात्राओं का भटकाव खत्म होगा। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को यूनिफाइड करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एक कॉमन पोर्टल तैयार होगा। इससे सभी विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा। इससे छात्र और विश्वविद्यालय दोनों लाभान्वित होंगे। विश्वविद्यालयों ने उच्च शिक्षा विभाग को इस संबंध में सहमति दे दी है।

MP university : अलग-अलग प्रक्रिया

प्रदेश में रादुविवि, बरकतउल्लाह, जीवाजी, अवधेश प्रतापसिंह विवि, विक्रम विवि, महराजा छत्रसाल विवि, छिंदवाड़ा पारंपरिक विवि हैं। 8 विश्वविद्यालयों से 1360 कॉलेज संबद्ध हैं। सभी विश्वविद्यालयों में अपने स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया और टाइम टेबल अलग-अलग हैं। छात्रों को हर जगह अलग-अलग आवेदन करना पड़ते हैं। इससे समय एवं पैसा बर्बाद होता है।

MP university : ऑनलाइन प्रक्रिया

अब विभाग इसके लिए कॉमन सॉफ्टवेयर तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है ताकि प्रक्रिया को ऑनलाइन और एकरुपता से किया जा सके। इसमें विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम और प्रवेश की जानकारी समाहित की जाएगी। सेंट्रलाइज्ड प्रवेश व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं। वे घर बैठे ही सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और एक ही पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे।

MP university : प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग कॉमन पोर्टल तैयार कर रहा है। इससे छात्रों को पढ़ाई के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। इससे विश्वविद्यालयों को फायदा होगा।

  • प्रो.राजेश वर्मा, कुलपति रादुविवि