
MPPSC,MPPSC,MPPSC
जबलपुर. मप्र राज्य सेवा आयोग की भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का तांता लग रहा है। पोर्टल पर ऑनलाइन की तस्वीरें बयां कर रही है कि सिविल सेवा के प्रति युवाओं की रूझान बढ़ गई है। 9 दिसम्बर को आवेदन मप्र शासन ने एमपी पीएससी में उम्र के गणना की तिथि में संशोधन कर दिया है। पहले जनवरी 2020 से आयु की गणना होनी थी जबकि, अब जनवरी 2019 से ही गणना की जाएगी। न करने की अंतिम तिथि है यानी आवेदन करने के लिए सिर्फ चार दिन और शेष हैं। उम्र की सीमा में संसोधन के कारण हजारों आवेदक बढ़ जाएंगे। प्रति स्पर्धा कुछ और कठिन होगी। जबकि आर्हता के उम्र की बार्डर लाइन वाले युवाओं को अगले वर्ष भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस कारण इस बदलाव से युवाओं में उत्साह है। शहर के स्टडी सेंटर्स में बुधवार को उम्र सीमा के बदलाव पर चर्चा होती रही। जो लोग मायूस थे। अचानक वे घर से निकलने और पोर्टल पर आवेदन करने में जुट गए।
सिर्फ एक माह तैयारी का अवसर
सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ आशीष दीक्षित के अनुसार एमपी पीएससी का प्री एग्जाम 12 जनवरी को संभावित है। आवेदकों को तैयार करने के लिए सिर्फ एक माह शेष है। जबकि एगजम के एक सप्ताह पहले तक कोर्स पूर्ण कर लेना चाहिए ताकि रिवीजन करना संभव हो।
सब्जेक्ट पर करें फोकस
सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, संविधान एवं मप्र पर पर्याप्त अध्ययन करना चाहिए। सिविल अधिकार, संरक्षण अधिकार एवं मानवाधिकार तीनों एक्ट से प्रश्न पूछें जाते हैं। करेंट अफेयर्स में जनवरी 2019 से दिसम्बर तक के प्रश्नों को तैयार करना चाहिए। जबकि, एमपी पीएससी के पांच साल के पेपर साल्व कर लें।
Published on:
05 Dec 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
